लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए खुले बोरवेल तथा खतरनाक गड्ढों को करें बंद, कलेक्‍टर सौरभ सुमन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर  सौरभ कुमार सुमन की अध्‍यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत  जयति सिंह, अपर कलेक्‍टर  मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौंड, नगर निगम कमिश्‍नर श्री स्‍वप्निल वानखड़े सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। साथ ही वर्चुअल रूप से अनुभाग व तहसील स्‍तरीय अधिकारी भी जुड़े थे। इस दौरान उन्‍होनें कहा कि सभी विभागों के जितने भी लंबित पत्र हैं उन्‍हें समय सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित करें। लंबित पत्रों मुख्‍य रूप से पुराने वाहनों के राइटऑफ करने व नये वाहनों के क्रय, अतिक्रमण हटाने, मंडी की भू अर्जन, रेरा के प्रकरणों में ऑर्डर, एमपीईबी के टॉवर, कॉलोनी सेल, मेन वेयर हाउस की जांच, हरगढ़ में साइलो, श्रमोदय विद्यालय में नि:शुल्‍क शिक्षा अंतर्गत शिक्षा गुणवत्‍ता, पनागर के कुशनेर में पट्टा वितरण, फ्लाई ओव्‍हर से जुड़े मुद्दे, कुंडम में गौ-सदन के लिये जमीन अधिग्रहण, पीएम आवास, खुले नलकूपों तथा खतरनाक गड्ढों को बंद करने आदि प्रकरणों के निराकरण पर विस्‍तार से चर्चा कर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सुमन ने सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों को तत्‍परता से निराकरण करने के निर्देश देते हुये कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर संतुष्टि के स्‍तर पर बंद करें। सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बिल्‍कुल न करें। प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण कर जिले के रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में उन्‍होनें आधारताल में पीडि़त प्रतिकर प्रकरण, हाट बाजार में फिश लाइसेंस, जल निगम द्वारा रोड शोल्‍डर को क्षति न पहुंचाने, यदि पहुंचा है तो उसके रेस्‍टोरेशन करने आदि पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।
इसके साथ ही विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के संबंध में विस्‍तृत जानकारी देकर कहा कि केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि सभी संबंधित विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा की सफलता सुनिश्चित करें। उन्‍होनें कहा कि विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में डाटा भरने में सावधानी बरतें और समय पर डाटा की ऐंट्री कर लें। आयुष्‍मान कार्ड वितरण व ई-केवायसी आदि में गंभीरता बरतें, उज्‍जवला, केसीसी आदि विभिन्‍न जनहितकारी मुद्दों पर प्रभावी तौर पर कार्य करें। विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को अवगत करायें तथा उन्‍हें आमंत्रित भी करें।प्री प्रायमरी तथा प्रायमरी स्‍कूल के टायमिंग कलेक्‍टर  सुमन ने कहा कि सर्दी को देखते हुये छोटे बच्‍चों के स्‍कूल जिसमें प्री प्रायमरी तथा प्रायमरी स्‍कूल लगने के समय निर्धारित किया है। उन्‍होनें कहा कि सुबह 8.30 बजे के बाद ही स्‍कूल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाये। 24 दिसम्‍बर को मैगा ब्‍लड डोनेशन कैंप इंडियन कॉफी हाउस व रेडक्रॉस के सहयोग से मैगा ब्‍लड डोनेशन कैंप आयोजित करने की कार्ययोजना है। जिसमें कलेक्‍टर श्री सुमन ने कहा कि यह कैंप पुरानी वॉलमार्ट बिल्डिंग, कटंगी रोड में आयोजित होगा जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी व इच्‍छुक आमजन स्‍वेच्‍छा से रक्‍तदान कर पीडि़त मानवता के लिये अपनी सहभागिता का निर्वाहन कर सकते हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें