प्राथमिकता से करें प्रकरणों का निराकरण ,कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह

जबलपुर, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विगत दिवस लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। फील्ड स्तर के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से इस बैठक में जुड़े थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता से जुड़े विषयों से संबंधित प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करना है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गैरीसन ग्राउंड में प्रस्तावित है, जिसमें संभाग के सभी जिलों के लोग आयेंगे। इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण की सूची जल्दी ही सुनिश्चित की जाये, ताकि उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित की जा सके। इसके अलावा पीडीएस दुकानों के हेंडओव्हर व उन्हें संचालित करने के संबंध में चर्चा भी की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए एसएसजी की महिलाओं की ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान खाद्यान्न वितरण, दुकानों के सत्यापन, संबल प्रकरणों के अपील के निराकरण, समग्र ई-केवायसी, कोदो-कुटकी पंजीयन, ई-टोकन, पीएम स्वनिधि व स्वरोजगार योजनाएं, छात्रावासों के निरीक्षण व सड़क सुधार से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा कर कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने समग्र ई-केवायसी में प्रगति लाने के लिए जनपद व नगरीय निकायवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसे अभियान चलाकर करें। इसी प्रकार कोदो-कुटकी पंजीयन में भी अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों के सत्यापन प्राथमिकता से करें। पेयजल आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाइप लाइन बिछाने के कार्य में प्रगति लायें तथा इस कार्य में आ रही बाधाओं को संबंधित अधिकारी मिलकर सुलझायें। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा कर कहा कि प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। साथ ही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण भी तत्परता से करें।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















