बिलहरी में निर्मित होने वाले खेल मैदान स्थल, विष्णु वराह मंदिर और संरक्षित स्मारक स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव :कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें मंगलवार को उप तहसील बिलहरी में आयोजित जनसुनवाई के पश्चात बिलहरी में निर्मित होने वाले खेल मैदान सहित विष्णु वराह मंदिर और बलहरी की मूर्तियों को संरक्षित करने हेतु बनाए गए संरक्षित स्मारक स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिविर गेमावत भी मौजूद रहे।छात्रों एवं स्थानीय खिलाड़ियों की सुविधा हेतु बिलहरी में लगभग 106 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराये जाने वाले खेल मैदान का निरीक्षण किया। 110 मीटर बाई 85 मीटर स्थल पर निर्मित होने वाले खेल मैदान निर्माण हेतु 90 लाख रुपये डीएमएफ मद तथा लगभग 16 लाख रुपये मनरेगा मद से स्वीकृत किए गए है। निरीक्षण के दौरान पुरातत्व विभाग की आपत्ति लगने के कारण खेल मैदान का कार्य नहीं हो पाने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा पुरातत्व विभाग के साथ बैठक आयोजित कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री खटीक को दिए।खेल मैदान के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री दिलीप यादव द्वारा अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय महत्व के स्मारक विष्णु वराह मंदिर बिलहरी पहुंचकर मंदिर की विशेषताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को मंदिर की मूर्तियों को संरक्षित कर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा मंदिर निर्माण अवधि एवं अन्य आवश्यक जानकारियों को बोर्ड में अंकित करने के निर्देश दिए।प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम के अधीन घोषित राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारक स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा वहां की बावड़ी, घुड़साल सहित संरक्षित मूर्ति स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध प्राचीन मूर्तियो ंको संरक्षित करने हेतु म्यूजियम का निर्माण करानें तथा बाहर रखी मूर्तियों को भी सुरक्षित रखनें के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान, एस.डी.एम श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, आशीष चतुर्वेदी, बिलहरी सरपंच खुशबू सोनी सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें