
सिहोरा,मंझौली,पाटन व शहपुरा के उपार्जन केन्द्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जबलपुर :कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज धान उपार्जन की व्यवस्था का जायजा लेने सिहोरा, मंझौली, पाटन व शहपुरा क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र अहके, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सबसे पहले सिहोरा के शिव कृपा वेयरहाउस व खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया कि श्री बलराम पटेल के नॉन एफएक्यू धान, जिसे सर्वेयर ने भी पास नहीं किया है और वह बिना टेग के सरकारी बारदाने पर रखा है। साथ ही वजन भी कम है। इस पर कलेक्टर श्री सक्सेना ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि इसके लिए जांच दल गठित करें और बारीकी से जांच करें। उन्होंने समिति प्रबंधक से कहा कि इस लापरवाही को सुधारे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गीली धान को छोड़कर उपार्जित सूखी धान के एक्सेप्टेंस जारी हो जाये। केन्द्र में 591 किसानों से 38529.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिसमें 34111.673 क्विंटल धान का परिवहन किया गया है। इस केन्द्र में 57 प्रतिशत उपार्जित धान का एक्सेप्टेंस नोट जारी किया गया है।
सहकारी संस्था लमकना के ज्योति वेयरहाउस का निरीक्षण
कलेक्टर सक्सेना ने मंझौली के तलाड़ स्थित सेवा सहकारी संस्था लमकना के ज्योति वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिसमें शिवदयाल की धान रिजेक्ट व नॉन एफएक्यू पाया गया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सहायक आपूर्ति नियंत्रक को कहा कि एफएक्यू धान ही खरीदा जाये। इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके लिए निगरानी टीम नियमित तौर पर खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करें। पाटन तहसील के सेवा सहकारी संस्था सकरा के बनवार स्थित सेठ गोविन्द वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कहा कि एक-एक किसान की खरीदी का सत्यापन करें, जांच दल गठित करे और गहन जांच करें। शहपुरा तहसील के सेवा सहकारी संस्था पिपरियाकलां के बलराज वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वेयर हाउस में मिलर्स के धान है। अत: उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि मिलर्स धान का उठाव करें तथा उपार्जित धान का भी उठाव करें। जिससे स्वीकृति पत्र जारी हो और किसानों के भुगतान न रुके। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि उपार्जित धान को खुले मे न रखें, उसकी समुचित सुरक्षा का इंतजाम करें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने शहपुरा तहसील के ही वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था बेलखेड़ा सहजपुर के खरीदी केन्द्र की जांच कर उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी, व्यवस्थित व उपार्जन नीति के अनुसार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।