ओलंपियाड मे चयनित प्रतिभावान छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को जिला व राज्य स्तर की ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित जिले के 32 होनहार एवं प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिन्ह शील्ड, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर शाबाशी दी, पीठ थपथपाई और आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर चयनित 32 छात्रों एवं राज्य स्तर के लिए चयनित 7 छात्रों को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा ट्रैक सूट, पानी की बॉटल, कम्पास बॉक्स मोमेंटो व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबंधित छात्रों को प्रोत्साहित करनें वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक श्री के.के.डेहरिया, एपीसी श्री सुबरण सिंह राजपूत, श्री राम भूषण अग्निहोत्री, श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती प्रतिभा गर्ग, विकासखंड कटनी बीआरसी मनोज गौतम, विकासखण्ड बहोरीबंद बीआरसी प्रशांत मिश्रा, विजयराघवगढ़ बीआरसी चेतराम मरकाम, व ढीमरखेड़ा बीआरसी प्रेम कुमार कोरी, राकेश दुबे बीएसी कटनी, शैलजा तिवारी निपुण प्रोफेशनल कटनी, राकेश विश्वकर्मा, सारिका गुप्ता, निधि चतुर्वेदी, मो.फैज, रोहित गर्ग, राकेश झारिया, कमालुदीन खान (कमाल) व जिले की विविध शालाओं से पधारे शिक्षक व पालक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यादव ने सभी छात्रों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन कर अधिक से अधिक छात्रों को आगामी वर्षों में शामिल करने के लिये आह्वान किया।

बहोरीबंद बीआरसी सहित छात्र -छात्राओं का दल हुआ शामिल

ओलम्पियाड प्रतियोगिता मे चयनित बहोरीबंद विकासखंड के छह विद्यार्थी को सम्मानित किया गया!विद्यार्थियों का दल बीआरसी प्रशांत मिश्रा के साथ जिला स्तरीय ओलम्पियाड सम्मान समारोह मे शामिल हुए!जहाँ ने बहोरीबंद बीआरसी प्रशांत मिश्रा सहित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया!
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि बच्चों की दक्षता का आंकलन करने राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार ओलम्पियाड परीक्षा जनशिक्षा केंद्र स्तरों पर आयोजित की गईं थी!जिसमें दूसरी, तीसरी, छठवी, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थी शामिल हुए थे!जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा से चयनित विद्यार्थी विकासखंड स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा मे भाग लिए!विकासखंड स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा से चयनित हुए!विद्यार्थी जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा मे भाग लिए!जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा मे बहोरीबंद जनपद शिक्षा केंद्र से अंकिता लोधी कक्षा दूसरी विषय हिंदी, अदिति सोनी कक्षा 6 वी विषय संस्कृत, भावना राय कक्षा 7 वी विषय विज्ञान, अदिति सोनी कक्षा 6 वी विषय सामाजिक विज्ञान, सूरज कुमार कक्षा 6 वी विषय गणित ओर अदिति सोनी कक्षा 6 वी गणित विषय मे भाग लिए!

 


इस ख़बर को शेयर करें