कलेक्टर ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक
जबलपुर,कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में नागरिक सुरक्षा के लिए आयोजित मॉक ड्रिल के संबंध में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मॉक ड्रिल के उद्देश्य और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल एक पूर्व अभ्यास है जिसका उद्देश्य नागरिकों की आपातकालीन तैयारियों को परखना है, ताकि संकट के समय नागरिक घबराएं नहीं। इस दौरान युद्ध, आतंकी हमले, भूकंप, आग, भीषण दुर्घटना, रासायनिक दुर्घटना आदि से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों का अभ्यास किया जाता है।उन्होंने इस दौरान की गतिविधियों के संबंध में कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान हमले का सायरन बजाया जाएगा, जो नागरिकों को सावधान करेगा। इसके अलावा ब्लैक आउट करने का भी अभ्यास किया जाएगा, जिसमें घरों, दुकानों, कार्यालयों और विभिन्न संस्थानों से रोशनी बाहर नहीं जाने दी जाएगी। सड़क पर चल रहे वाहनों को रोका कर उनकी लाइट्स बंद करनी होंगी।कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि दो मिनट तक एक पैटर्न में सायरन (रेड अलर्ट्स) बजने पर ब्लैक आउट करना होगा। यदि सतत अभ्यास और चेतावनी के बाद भी ब्लैकआउट का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध फाइन और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।कलेक्टर श्री सक्सेना ने इसमें जनप्रतिनिधियों से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशिक्षण और सहयोग से ही हम नागरिक सुरक्षा को मजबूत बना सकते हैं।बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह और एडिशनल एसपी आनंद कलादगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।