कलेक्टर ने जुजावल में सुनीं 68 ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव गुरूवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम जुजाबल में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्‍होंने 68 ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटवायें

लोकसुनवाई के दौरान ग्राम जुजावल के ग्रामीणों ने कलेक्‍टर श्री यादव को आवेदन देते हुये बताया कि जेठूराम हल्‍दकार ने 11 केव्‍ही लाइन काटकर पोल को उखाड़कर मकान का निर्माण कर लिया है। जिसके कारण आये दिन लाइन फाल्‍ट होने से चार-पांच गांव की बिजली गुल हो जाती है। इसके अलावा उसने अपना मकान को आंगनबाड़ी भवन से जोड़ दिया है। जिसकी वजह से बरसात का पानी आंगनबाड़ी के भीतर से निकलता है जिससे भवन क्षतिग्रस्‍त होने एवं जन हानि होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए अतिक्रमण हटव‍ाकर 11 केव्‍ही की लाईन को पूर्वानुसार जुड़वायें। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने एसडीएम को एमपीईबी के साथ निरीक्षण कर निश्चित समयावधि में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

चाहे गये नक्‍शे की प्रतिलिपि दिलायें

लोक सुनवाई में ग्राम जुजावल निवासी परमलाल ने आवेदन देते हुये बताया कि मैंने दो बार रा.नि.मं. कौडि़या तहसील स्‍लीमनाबाद स्थित भूमि खसरा नंबर 794/1 का वर्ष 1960 से 1980 तक की नक्‍शे की प्रतिलिपि हेतु आवेदन दिया था। परंतु दोनों बार मुझे सन् 1909 का ही नक्‍शा प्रदाय किया गया। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने भू-अभिलेख अधीक्षक को समय-सीमा में आवश्‍यक कार्यवाही कर शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए।

मंदिर में अवैध कब्‍जा हटवाये

ग्राम जुजावल के ग्रामीणों ने कलेक्‍टर श्री यादव को बताया क‍ि शासकीय भूमि पर शासन द्वारा निर्मित प्राचीन हनुमान मंदिर पर व्‍यक्तिगत नेम प्‍लेट लगाकर ताला लगा दिया गया है। जिससे श्रद्धालु मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। नेम प्‍लेट एवं ताला खुलवाया जाय ताकि यहां फिर से पूजा अर्चना शुरू हो सके। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने निश्‍चित समयावधि में एसडीएम को जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। ग्राम जुजावल निवासी वार्ड पंच प्रेमलाल कोल ने आवेदन देते हुये बताया कि शीतल कॉलोनी स्थित भूमि खसरा नंबर 371/1, 371/2 में वर्ष 1995 से बसाहट है। इसका आवासीय सर्वे किया जा चुका है। परंतु आवासीय पट्टा अभी तक नहीं दिया गया है। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने स्‍वामित्व योजना में सर्वे का स्‍टेटस चेक कर नियमानुसार कार्यवाह करने के निर्देश एसडीएम को दिए।इस दौरान जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, तहसीलदार सारिका रावत, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी सहित अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें