विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए ये निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:कलेक्टर  दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज पीएचई, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक निर्माण, हाऊसिंग बोर्ड, ऊर्जा, उद्योग तथा लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दिये ये निर्देश

वहीं कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से करें। इसके साथ ही स्कूल व आंगनबाड़ियों में जहां नल कनेक्शन नहीं हुये हैं वहां नल से पानी पहुंचाने में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत भी इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि 60 वर्ष पूर्ण होने पर जिन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने की दिशा में कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करें। आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान छात्रावास व आश्रमों की जानकारी, छात्रवृत्ति, अत्याचार राहत, बस्ती विकास, भवनहीन संस्थायें, अंतर्जातीय विवाह, वनाधिकार पट्टे तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के साथ पीएम जन मन योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। लोक निर्माण विभाग के दोनों संभागों के कार्यपालन यंत्रियों से उनके संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, आप्रारंभ व अपूर्ण कार्यों की जानकारी के साथ इसमें आने वाले व्यवधानों के निराकरण शीघ्र कराकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि निर्माण गतिविधियों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, उद्यम क्रांति, मिष्ठान, नमकीन व गारमेंट क्लस्टर, एक्जीवीशन सेंटर, टेक्नॉलॉजी सेंटर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर इन कार्यक्रमों व प्रोजेक्टस पर गति लाने को कहा। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य व कल्याण परिवार विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित हो जायें, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उदासीनता न हो, पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जायें, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण के साथ अन्य स्वास्थ्य गतिविधियां सुचारू रूप से चलें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करें और लोकहित के कार्य में लापरवाही न करें। बैठक में ऊर्जा व हाऊसिंग बोर्ड के कार्यों की भी समीक्षा की गई।


इस ख़बर को शेयर करें