खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था व परिवहन की धीमी गति देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य का जायजा लेेने गुरूवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने  बहोरीबंद विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र धूरी, केवलारी, डबल लॉक केन्द्र बाकल और खरीदी केन्द्र बाकल की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्था नहीं पाए जानें पर कलेक्टर ने गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित करनें के निर्देश दिए।कलेक्टर ने केवलारी उपार्जन केन्द्र के नोड़ल अधिकारी दिव्या किरोही  के वेतन कटौती करने और उपार्जन केन्द्र धूरी एवं बाकल के खरीदी प्रभारी व नोड़ल अधिकारी को धान के व्यवस्थित परिवहन और तौल आदि की व्यवस्था नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संचालक से समर्थन मूल्य पर अब तक खरीदी गई कुल धान की मात्रा एवं उसका उठाव, स्टेकिंग, किसानों का पंजीयन, टोकन व्यवस्था, हमालों की संख्या, बारदाना की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र के नोड़ल अधिकारियों और प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा खरीदी के लिये जारी नीति-निर्देशों के अनुरूप धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें। साथ ही मौसम को ध्यान में रखते हुये उपार्जित धान का ट्रांसपोर्टेशन भी सत्त सुनिश्चित करें। किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए।
धूरी खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में परिवहन के लिये रखे हुये करीब धान के स्टॉक पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये नान के अधिकारियों को शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश दिये। केवलारी और बाकल के धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान  धान की खरीदी में सही और शुद्ध मात्रा की तौलाई कर ही बारदानों में भर्ती करें। उन्होंने अधिक धान रकबा वाले किसानों के पंजीयन के सत्यापन के संबंध में भी जानकारी ली।कलेक्टर ने कहा कि अवैध धान विक्रय करने वाले और बिचौलियों पर भी विशेष निगरानी रखें तथा विक्रय के लिये बाहर की धान आने पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने धान विक्रय के लिए पहुंचे किसानों से भी चर्चा कर उपार्जन केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार सारिका रावत, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, सहकारिता आयुक्त राजयश वर्धन कुरील,नायब तहसीलदार मौसमी केवट, राजकुमार नामदेव,आदित्य प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें