थाने से सीलबंद प्रश्न पत्र के पैकेट परीक्षा केंद्र पहुँचाने कलेक्टर ने की कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस थानों से गोपनीय सामग्री एवं सीलबंद प्रश्न पत्र के पैकेट लेकर परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाने कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं।माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिये एक और कुल 104 अधिकारियों को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 20 अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है।कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये गये अधिकारियों-कर्मचारियों को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के दिन सीलबंद प्रश्न पत्र निकालने के लिये निर्धारित समय सुबह 6 बजे के पहले सबंधित पुलिस थाना पहुँचकर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सेल्फी अपलोड के निर्देश दिये गये हैं । कलेक्टर प्रतिनिधियों पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ थाने से सीलबंद प्रश्नपत्रों को लेकर परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मेदारी होगी । इन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपने से सबंधित परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये गये हैं।


इस ख़बर को शेयर करें