आचार संहिता खत्म,अब शुरू हुए जनता के काम,विकास कार्यो मैं भी आएगी गति

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी/स्लीमनाबाद- विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता समाप्त हो गई।जिसके बाद अब जनता के काम भी शुरू हो गए।मंगलवार को बहोरीबंद विकासखण्ड के सरकारी कार्यालयों मैं रौनक देखने को मिली।अधिकारी कार्यालयों मैं बैठकर पेंडिंग कामकाज करते दिखे।वही क्षेत्र से लोग भी अपनी समस्याओ के निराकरण को लेकर सरकारी कार्यालयों मैं पहुँचे।दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लग गई थी। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अधिकारी व्यस्त हो गए। आम लोग अपनी समस्याएं लेकर जा रहे थे, लेकिन अधिकारी नहीं मिल रहे थे। इस वजह से लोग सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे थे। इसके अलावा लोगों की समस्या व कामों की पेडेंसी को लेकर बैठकें बंद हो गई थीं। मैदानी अधिकारियों ने काम नहीं किए।अब आचार संहिता खत्म होने पर अधिकारी अपने रुटीन कार्य करते दिखे।

ये कार्य रुक गए थे चुनाव की वजह से-

एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसुनवाई,सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की पेंडेसी बढ़ गई थी ,इनके निराकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा।साथ ही ई-गवर्नेंस में काम बंद था। चुनाव से जुड़े कार्य किए जा रहे थे। इस वजह से समग्र आइडी से आधार लिंक नहीं हो रहा था।नामांतरण, बटांकन, सीमांकन के मामले बढ़ गए हैं। राजस्व प्रकरणों की ओर नहीं देखा गया।
योजना के लाभ के लिए नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे थे।शासन की हितकारी योजनाओं के पोर्टल बंद थे। सरकार के गठन के बाद ये फिर से खुल जाएंगे।
नए कार्यों की स्वीकृति पर रोक लग गई थी। इस वजह से नए निर्माण या कार्य की फाइलें नहीं चल रही हैं।क्योंकि चुनाव के पहले काफी भूमि पूजन हुए, मौके पर कुछ काम भी किए गए, लेकिन चुनाव के चलते ये बंद रहे।अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।साथ ही जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है उनका लोकार्पण भी हो जाएगा।
जिसमे बहोरीबंद मैं 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत राशि से नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय व 5 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत राशि से स्लीमनाबाद मैं नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण होगा।
साथ ही बहोरीबंद की दशकों पुरानी नर्मदा जल की मांग भी माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन परियोजना कार्य शुरू होगा।


इस ख़बर को शेयर करें