10 एकड़ भूमि पर स्लीमनाबाद मे ही बनेगा सीएम राइज स्कूल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों मे भी शिक्षा मिलेगी ताकि बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सके!इसके लिए सीएम राइज योजना के दूसरे चरण मै सलीमनाबाद को भी सीएम राइज की सौगात मिली है!जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद का चयन किया गया है!इसी शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 से ही सीएम राइज स्कूल की गतिविधियाँ संचालित हो गई है!
10 एकड़ भूमि पर स्लीमनाबाद मे ही बनेगा सीएम राइज स्कूल
स्लीमनाबाद को सीएम राइज की सौगात मिलने के बाद सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है!स्लीमनाबाद सीएम राइज स्कूल का निर्माण 10 एकड़ भूमि पर होगा!पहले भूमि की उपलब्धता को लेकर पड़वार हल्के मे भूमि स्थल निरीक्षण किया था!लेकिन स्लीमनाबाद को मिली सौगात का दूसरे हल्के मे भवन निर्माण की प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विरोधाभास जताया ओर स्लीमनाबाद मे ही सीएम राइज भवन बने इसके लिए विधायक प्रणय पांडेय से चर्चा की!विधायक के आदेश पर एक बार फिर एसडीएम राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया के साथ स्लीमनाबाद हल्के मे भूमि स्थल का निरीक्षण किया! इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, रवि दुबे, रतन गुप्ता, सुनील गुप्ता, गुड्डन सिंह उपस्थित रहे! हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया
ने बताया कि स्लीमनाबाद हल्का मे फोरलेन मार्ग के आसपास पांच खसरा सरकारी है!जिनका कुल रकबा 16 एकड़ है!जिनमें खसरा नंबर 272 का रकबा 0.17 हैक्टेयर , खसरा
275 का रकबा 4.82 हैक्टेयर,
276 का रकबा 0.21हैक्टेयर,
277/1 का रकबा 0.45 हैक्टेयर ओर
278 का रकबा 0.80 हैक्टेयर है!