10 एकड़ भूमि पर स्लीमनाबाद मे बनेगा सीएम राइज स्कूल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों मे भी शिक्षा मिलेगी ताकि बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सके!इसके लिए सीएम राइज योजना के दूसरे चरण मै स्लीमनाबाद को भी सीएम राइज की सौगात मिली है!
जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद का चयन किया गया है!इसी शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 से ही सीएम राइज स्कूल की गतिविधियाँ संचालित हो गई है!लेकिन भवन निर्माण प्रक्रिया को लेकर भूमि स्थल चयन की भी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है!

10 एकड़ भूमि पर बनेगा सीएम राइज स्कूल

स्लीमनाबाद को सीएम राइज की सौगात मिलने के बाद सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है!स्लीमनाबाद सीएम राइज स्कूल का निर्माण 10 एकड़ भूमि पर होगा!पहले भूमि की उपलब्धता को लेकर पड़वार हल्के मे भूमि स्थल निरीक्षण किया था!लेकिन स्लीमनाबाद को मिली सौगात का दूसरे हल्के मे भवन निर्माण की प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विरोधाभास जताया ओर स्लीमनाबाद मे ही सीएम राइज भवन बने इसके लिए विधायक प्रणय पांडेय से चर्चा की!जिसके बाद भूमि स्थल स्लीमनाबाद मे ही देखा गया!जिसके बाद गुरुवार को कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम राकेश चौरसिया,डीईओ पी पी सिंह, एडीपीसी अभय जैन,तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव,पीआईयू एसडीओ डी के मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य डी के ठाकुर जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया के साथ स्लीमनाबाद हल्के मे प्रस्तावित भूमि स्थल का निरीक्षण किया!
एसडीएम ने डीईओ को अवगत कराया कि स्लीमनाबाद हल्का मे फोरलेन मार्ग के आसपास पांच खसरा सरकारी है!जिनका कुल रकबा 16 एकड़ है!जिनमें खसरा नंबर 272 का रकबा 0.17 हैक्टेयर , खसरा
275 का रकबा 4.82 हैक्टेयर,
276 का रकबा 0.21हैक्टेयर,
277/1 का रकबा 0.45 हैक्टेयर ओर
278 का रकबा 0.80 हैक्टेयर है!
इन सभी खसरो का प्रस्ताव ग्राम पंचायत को एक दो दिन मे शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने ग्राम पंचायत सचिव को आदेशित किया गया!


इस ख़बर को शेयर करें