धोखाधड़ी:लिंक पर क्लिक करते ही उड़ गए लाख रुपये

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :स्वयं को एनसीसी अधिकारी बताकर 1 लाख 25 हजार रूपये हड़पने वाले के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दजर् करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

मामला थाना रांझी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 17/7/25 की रात्रि डा. अलोक कुमार घोष उम्र 80 वषर् निवासी तुलसी नगर मानेगांव रांझी थाना रांझी ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 10.07.2025 को सुबह लगभग 11 बजे उसके मोबाईल नंबर पर 2 मोबाईल नंबरों से फोन आया जिसने अपना नाम सतीश कुमार बताया और बताया कि वह एनसीसी का अधिकारी है इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे एनसीसी स्टूडेन्ट के मेडीकल परीक्षण के लिए मदद मांगी जिसके लिये उसके द्वारा बिना किसी फीस के हां कर दिया गया किन्तु उसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि नियम के मुताबिक आपको 49 रूपये फीस लेनी पड़ेगी जिसे उसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद उसने बोला कि आपके मोबाईल में गूगल पे पर फीस के लिये लिंक भेजी है जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके खाते में फीस आ जायेंगी जैसे ही उसने अपने मोबाईल में आयी लिंक पर क्लिक किया तो गूगल पे के माध्यम से उसकेे आईडीबीआई बैंक के खाता से दो बार में 99 हजार 557 रूपये एवं 25 हजार 484 रूपये कुल 1 लाख 25 हजार 41 रूपये की राशि कट गई जिसके सम्बंध में फोन करके बताया तो वह बोला कि यह पैसा आपके खाते में वापस कर दिया जायेगा लेकिन उसके खाते में रूपये वापस नहीं आये। अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिंक के माध्यम से उसके 1 लाख 25 हजार रूपये हड़प कर उसके साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी की गई है।

 


इस ख़बर को शेयर करें