कुंडम में जिला पंचायत सीईओ अगुवाई में की गई साफ- सफाई 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले में मंदिर परिसरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिये चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज कुंडम विकासखण्ड मुख्यालय में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में खैरमाता मंदिर परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों के नाले-नालियों की सफाई की गई और सार्वजनिक स्थलों से कचरा उठाया गया।
दिन भर चले साफ-सफाई अभियान की शुरुआत सुबह लगभग 11 बजे खैरमाता मंदिर से की गई और जनपद पंचायत कार्यालय, थाना परिसर, पुरानी बस्ती होते हुए बस स्टैंड तक चोक हो गई नालियों को साफ किया गया तथा रास्ते में बिखरी प्लास्टिक की पन्नियों एवं कचरा उठाया गया। अभियान की अगुआई करते हुये जिला पंचायत की सीईओ ने उन स्थानों से भी कचरा उठाया और नालियां साफ की जहाँ बदबू की वजह से लोग खड़े होना तक पसंद नहीं करते।
सफाई अभियान के दौरान ग्राम पंचायत में घरों से कचरा संग्रहण करने वाला कचरा वाहन साथ चल रहा था। शीत लहर और कड़ाके की ठंड के वाबजूद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। अभियान में ब्रह्म कुमारी संस्था एवं स्थानीय महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुंडम, सहायक यंत्री कुंडम एवं जनपद पंचायत कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा और सभी ने सफाई अभियान में हाथ बंटाया।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने कुछ दिनों पूर्व भोपाल से आये राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन तथा जल सरंक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था वाटर एड के अधिकारियों के साथ कुंडम का भ्रमण किया था तथा यहाँ घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पुनः उपयोग में लाने के लिये स्थापित किये जाने वाले ग्रे वाटर प्लांट की स्थापना हेतु स्थल निरीक्षण किया था। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से कुंडम स्थित मंदिर परिसर और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाने का आव्हान भी किया था।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें