स्वच्छता से बीमारियां रहती है दूर,वातावरण रहता है साफ-स्वच्छ

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता की अलख जगाने शुक्रवार को जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकाली गईं जो नगर भ्रमण करते हुए कटनी नदी पहुंची!
जहाँ स्वयं सेवकों के द्वारा वृहद रूप पर कटनी नदी घाट पर साफ सफाई कर श्रमदान किया गया।स्वयं सेवकों ने श्रमदान के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा के द्वारा अभियान के तहत स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे मे बतलाया गया।कहा कि अपने घरों,मोहल्लों व गाँवो को साफ़ स्वच्छ रखना है।जिससे गांव का वातावरण साफ- स्वच्छ रहे।साफ-सफाई से बीमारियां नही फैलती है।साथ ही स्वय स्वयंसेवकों को स्वच्छता की गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में लागू कर समाज के साथ देश के विकाश में सहभागी बनने बनने को कहा।
साथ ही स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।वही स्वयंसेवकों द्वारा नारो एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर लोगों को अपने अपने घरों के आस पास सफाई रखने के साथ पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें