बहोरीबंद मे सिविल न्यायलय जल्द होगा संचालित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : विकासखण्ड मुख्यालय में बहुत जल्द ही सिविल न्यायालय के कामकाज प्रकिया शुरू हो सकती है।जिसकी प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।एसडीएम राकेश चौरसिया ने विकासखण्ड मुख्यालय स्थित सिविल न्यायालय के न्यायाधीश के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम राकेश चौरसि2या राजस्व अमले के साथ आईटीआई मार्ग पर स्थित सिविल न्यायालय के न्यायाधीश के लिए लिए बन रहे आवासीय परिसर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने ब्लाक कालोनी में लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने भवन को सुसज्जित कर सिविल न्यायधीश के लिए बनाए गए आवासीय परिसर का भी अवलोकन किया।साथ ही सिविल न्यायालय कार्यालयीन के लिए जनपद पंचायत के बीआरजीएफ भवन का अवलोकन कर विधि और विधायी विभाग को उक्त कार्यों विस्तृत जानकारी प्रेषित कर दी है।
इस दौरान प्रभारी तहसीलदार आदित्य प्रकाश द्विवेदी, हल्का पटवारी मनोज मौर्य सहित राजस्व अमला मौजूद रहा है। गौरतलब है कि विकासखण्ड मुख्यालय में सिविल न्यायालय की स्थापना होने से थाना क्षेत्रों में जो अपराध होते थे उन अपराध की डायरी जिला न्यायालय में पेश की जाती है!बहोरीबंद मे सिविल न्यायलय शुरू हो जाने से उन अपराधों की डायरी यही बहोरीबंद सिविल न्यायालय पेश होने लगेंगी। जिससे आम लोगों का जहां समय की बचत होगी तो वहीं लोग समय में न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी पेशी कर सकेंगे। साथ ही शासकीय कर्मचारियो क़ो दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी!


इस ख़बर को शेयर करें