सिगरेट चोर गिरफ्तार,15 हजार रूपये कीमती सिगरेट जप्त
जबलपुर :सिगरेट चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 15 हजार रूपये कीमती सिगरेट जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मदनमहल में दिनांक 8-4-25 को योगेन्द्र कुमार रजक उम्र 28 वर्ष निवासी सुदामा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि केयर पैथ लेब में रिशेप्सनिष्ट का काम तथा पार्ट टाइम में पान मसाले एवं सिगरेट का काम करता है दिनांक 24-3-25 को उसने वासुदेव टेªडर्स मुकादमगंज से फ्लेक मिंट, अमेरकिन क्लब क्लोव, गोण्ड फ्लेक इंडीलाइट, फ्लेक एक्सेल, लेकर अपने जॉब केयर पैथ लैब में लगभग 6 बजे आ गया तथा माल केा बोरी सहित अपने लैब में रख लिया था उसी दौरान 2 लड़के लेैब के अंदर आकर उसकी सिगरेट की बोरी कीमती लगभग 60 हजार रूपये की चुराकर ले गये। रिपोर्ट पर धारा 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान पतासाजी के मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हत करते हुये रिषु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ले को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर रिषु यादव ने अपने साथी दिशांत यादव एवं शुभम परमार के साथ मोटर सायकिल से लैब पहुंचकर सिगरेट की बोरी चोरी करना स्वीकार करते हुये आपस मे बांट लेना बताये। सरगर्मी से तलाश करते हुये दिशांत यादव उम्र 26 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला राम मंदिर के पास थाना ओमती को अभिरक्षा मे लेते हुये दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई सिगरेट में से 15 हजार रूपये कीमती सिगरेट जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका-*
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मदनमहल संगीता सिंह के निर्देशन में प्रधान आरक्षक निर्मल सनोडिया आरक्षक सतेन्द्र बिसेन वं अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।