MCOM विषय में रेगुलर पढाई को लेकर पुनः याद दिलाते हुए छात्रों ने विधायक को सौपा ज्ञापन
जबलपुर :सिहोरा के शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेगुलर MCOM विषय में पढाई संचालित की मांग वर्षों से चली आ रही है , छात्रों का कहना है की विधायक को पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे बच्चों में असंतोष है।
उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे छात्र छात्राएं
शा. श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में बीकॉम संकाय के विद्यार्थियों ने की विधायक से रेगुलर MCOM संचालित कराने की मांग। बच्चो ने कहा की पीजी कॉलेज होने के बाबजूद नही हो रही MCOM की पढाई, जिससे बच्चो को 50 km दूर पढ़ने जाना पड़ता है इसके कारण समय और पैसे दोनो खराब होते है। एसएसए पीजी कॉलेज हैं MA/ MSC की पढाई होती है Mcom की नही होती हैं जल्द इसी सत्र से चालू कराएं पढाई, बच्चों ने दिया विकल्प नहीं तो जनभागीदारी से भी विषय खोल सकते है। विधायक ने कहा जल्द बात करके चालू कराते हैं।
ये रहे मौजूद
वहीँ ज्ञापन सौंपते हुए छात्र संघ से अभिषेक पाण्डेय, अभिषेक चौधरी, सुंदरम कोरी, रवि सेन, हर्ष तिवारी,आकाश, हेमंत खरे, आदि छात्र उपस्थित थे।