मुख्यमंत्री को प्रदेश में धर्मांतरण पर कठोर कानून बनाने के लिए साधुवाद दिया




भगवानदीन साहू (छिंदवाड़ा). सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में बहुत से सामाजिक संगठनों ने आज जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरण पर राज्य में कठोर कानून बनाये जाने पर बधाई दी। ज्ञापन में बताया कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 8 मार्च : विश्व महिला दिवस पर आपने धर्मांतरण पर कठोर कानून बनाया । जिसके लिए आप साधुवाद के पात्र हैं। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार , उत्तराखंड सरकार और अन्य कुछ राज्य सरकारें यह कानून बना चुकी हैं । इससे लव जिहाद और ईसाईकरण पर रोक लगेगी । सबसे पहले लगभग 40 वर्ष पूर्व सनातन संस्कृति के रक्षक परम् पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू ने लाखों लोगों की घर वापसी करवाई थी । जो हिन्दू प्रलोभन से या डर के मारे धर्म परिवर्तन कर चुके थे , उन्हें पुनः हिन्दू धर्म मे वापसी करवाई । तब से वे इसाई मिशिनिरियों के निशाने पर रहे । सन 2013 में राजनीतिक लोग जो ईसाईकरण में लगे थे , उनको निशाना बना कर एक फर्जी केस में जेल में डाल दिया । ईसाई देशों से आर्थिक सहायता प्राप्त न्यूज चैनलों ने उनका जमकर कुप्रचार किया । पर पूरे देश वासियों को उनकी सच्चाई पता है । आज भी उनके देश भर में करोड़ों करोड़ों साधक हैं । देश भर में फैले साधकों ने हमेशा धर्मांतरण का विरोध किया ।राजनीति की जानकारी रखने वालों का मानना है कि 2014 में सत्ता परिवर्तन इसका उत्कृष्ट उदाहरण है बहुसंख्यक समझने लगा था अब देश ईसाई राष्ट्र या इस्लामीकरण की और बढ़ रहा । अपनी एकता आवश्यक है । और महाकुम्भ में 66 करोड़ लोगों की उपस्थिति और देश मे 71 करोड़ माता पिता पूजे गए बहुसंख्यक एकता का परिचय है । आपने धर्मांतरण पर कठोर कानून बनाया आप साधुवाद के पात्र हैं । आभार व्यक्त करते समय समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , युवा सेवा संघ के ओमनारायण साहू , अश्विन पटेल , ओमप्रकाश डहेरिया , वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष इंगले , कलार समाज के प्रतिष्ठित बबलू माहोरे ,रामराव लोखंडे , साहू समाज के ओमप्रकाश साहू , आई.टी. सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , नारायण ताम्रकार आदि उपस्थित रहे ।















































