मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना :तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान पर मिलेगा उद्योग स्थापित करने 50 लाख और व्यवसाय शुरू करने 25 लाख रुपये तक ऋण 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने व्यवसाय या इकाई स्थापित करने के इच्छुक युवाओं से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। राज्य शासन द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को बैंको के माध्यम से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पर कोलेटरल फ्री ऋण प्रदान किया जाता है।जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु के ऐसे व्यक्ति जो प्रदेश के मूल निवासी हैं और कम से कम आठवीं उत्तीर्ण है तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक नहीं है आवेदन कर सकेंगे। श्री रजक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत विनिर्माण इकाई के लिये अधिकतम 50 लाख रूपये तक का तथा सेवा अथवा व्यवसाय की स्थापना के लिये अधिकतम 25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत जिले को वित्तीय वित्तीय वर्ष 2024-25 में 240 युवाओं को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके विरुद्ध अभी तक 512 आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इनमें से पात्र एवं पूर्ण 402 प्रकरण बैंको को प्रेषित किये गए हैं और 88 प्रकरणों को बैंको द्वारा स्वीकृत भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत जबलपुर जिले के स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक पात्र युवा अपने आवेदन samast.mponline. gov.in के माध्यम से कर सकेंगे।


इस ख़बर को शेयर करें