121 नवदम्‍पत्तियों को मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने दिया आशीर्वाद 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,संस्कारधानी जबलपुर का गैरिसन ग्राउंड शुक्रवार को एक ऐतिहासिक और भावुक पल का साक्षी बना, जहां मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। बसंत पंचमी के पावन मुहूर्त पर आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने न केवल नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया, बल्कि जोड़े को योजना अंतर्गत सांकेतिक चेक भेंट कर उनके सुखद भविष्य की नींव भी रखी। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी नवदम्‍पत्तियों को आशीर्वाद दिया और सभी नवयुगलों को मंगलमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपका वैवाहिक जीवन मंगलमय हो, समाज के काम आये और देश के हित में काम करें।

देखने मिला सांप्रदायिक सौहार्द

वहीं इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ देखने को मिला सांप्रदायिक सौहार्द रहा, जहाँ एक ही मंडप के नीचे 118 हिंदू जोड़ों का वैदिक रीति-रिवाज से विवाह और 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस एकता की सराहना करते हुए कहा कि आज का यह दिन समाज के लिए एक मिसाल है, जहाँ विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने सभी जोड़ों से देश और समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की।

नृत्य ने बढाई समारोह की रौनक 

कार्यक्रम का शुभारंभ विप्र मंडली द्वारा किए गए वैदिक स्वस्तिवाचन और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जैसे ही वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन पर फूलों की वर्षा कर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस दौरान विवाह की खुशी में झूमते परिजनों के नृत्य ने समारोह की रौनक और बढ़ा दी। मुख्यमंत्री ने स्वयं जोड़ों के पास जाकर उनसे संवाद किया और आयोजन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।समारोह के दौरान मंच पर स्वामी राघवदेवाचार्य और साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू’, विधायक अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे, नीरज सिंह और संतोष बरकड़े, नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज, भाजपा नगर अध्‍यक्ष  रत्‍नेश सोनकर, ग्रामीण अध्‍यक्ष राजकुमार पटेल,  अखिलेश जैन सहित अन्‍य प्रतिष्ठित नागरिक और प्रशासनिक अमला ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई, जिससे यह आयोजन जबलपुर के लिए एक यादगार और प्रेरक प्रसंग बन गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें