रविवार को जबलपुर आयेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव




जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कल रविवार 4 मई को जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री रविवार की सुबह 10.25 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आयेंगे। डॉ यादव यहाँ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित लॉयर्स चेम्बर एंड मल्टी लेवल पार्किंग के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे तथा दोपहर 12.05 बजे वायुयान द्वारा रीवा प्रस्थान करेंगे।















































