मुख्यमंत्री ने गुरुकुल के विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत 

इस ख़बर को शेयर करें

 

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्यातिप्राप्त संत श्री आशाराम जी गुरुकुल के विधार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुरुस्कृत किया । इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि गत वर्ष नवम्बर माह में मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने श्री मद भगवदगीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया था । जिसमें प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिले के भी सैकड़ों विद्यार्थियों ने उपस्थित दर्ज की थी । पर पूरे जिले से गुरुवार के तीन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता जीत कर जिले को गौरान्वित किया है । 16 जनवरी को भोपाल में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । जिसमें गुरुकुल के आनन्द कुमार पिता श्री राम विलास यादव (पश्चिम बंगाल) को H P लेपटॉप ( 1 लाख 10 हजार रुपए ) , नारायण सिंह पिता श्री वीरेंद्र सिंह चौहान झारखंड को ई बाइक , तथा गोविंद सिंह पिता सुमन कुमार बिहार को 31 हजार रुपये नकद देकर पुरुस्कृत किया गया ।

 

सभी विद्यार्थियों के आवागम का व्यय भी सरकार ने वहन किया । बच्चों में श्री मद भगवद गीता ज्ञान का संचार इस निमित्त सरकार यह आयोजन प्रतिवर्ष करती हैं । उक्त गुरुकुल में उच्च गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ – साथ बच्चों में सनातन संस्कृति के संस्कारों का सिंचन हो ऐसे आयोजन समय समय पर सम्पन्न होते हैं । इसी वजह से दुनिया भर के पालक यहाँ अपने बच्चों के एडमिशन के लिए लालायित रहतें हैं । ऐसे कई अवसर आये हैं जब गुरुकुल के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री और अन्य राज्य मंत्रियों ने सम्मानित किया है । इस खुशी के अवसर पर खजरीं आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , पूजा आम्रवंशी , आचार्य विक्रम मगर , माया जायसवाल सहित सभी टीचर स्टॉफ़ ने शुभाशीष प्रदान किया ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें