महिला शसक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने वाली छाया साहू सम्मानित

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा. एम. पी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद सूर्यवंशी ( भोपाल ) और म.प्र. कल्चुरी समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता सूर्यवंशी ( भोपाल ) ने अपने दम पर जिले में एक अलग पहचान बनाने वाली शक्ति नगर निवासी छाया साहू को 3 गर्ल्स हॉस्टल और टिफिन सेवा के उत्कृष्ट संचालन हेतु सम्मानित किया । उन्हें श्री फल , शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके कार्यों की जमकर सराहना की । सनद रहे कि श्रीमति साहू इन गर्ल्स हॉस्टल में ऐसी छात्राओं को प्रवेश देती हैं जिनको सरकारी छात्रावास में जगह नहीं मिल पाती और जिम्मेदार पालक अपनी बेटी को शहर में अलग रूम लेकर नहीं रखना चाहते । उन सब के लिए यह छात्रावास एक वरदान है जहां घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

श्रीमति साहू ने इन हॉस्टलों और टिफिन संचालन सेवाओं में लगभग 20 महिलाओं को सेवाओं में रखा है जो ससुराल से या पति प्रताड़ना से त्रस्त हैं , उनके छोटे छोटे बच्चे भी हैं । इस प्रकार 20 जरूरतमंद महिलाओं के परिवार का भरण पोषण और स्वयं के परिवार का भरण पोषण का सराहनीय कार्य है । एक महिला द्वारा यह सब किया जाना नारी सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है । एम. पी. प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सूर्यवंशी को जब यह पता चला तो वह स्वयं को रोक नही पाए और पूरी टीम के साथ छिंदवाड़ा आकर छाया साहू का सम्मान किया । इस अवसर पर महिला उत्थान आश्रम की संचालक साध्वी नीलू बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , रंजना भगत , सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू ,जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष अभय जैन , नरेंद्र सूर्यवंशी , आनन्द सूर्यवंशी , मनोज हिवसे , हर्षवर्धन साहू , सतीष पवार , हेमराज पटले आदि ने शुभकामनाएं दी ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें