
आचार्य श्री के लगे जयकारे, सत्य व अहिंसा का दिया संदेश
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : दिगंबराचार्य समाधिस्थ आचार्य विद्यासागरजी महा मुनिराज के पावन पवित्र चरण डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ समाधि स्थल से लाकर आचार्य समय सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाकल में विराजित हुए!सकल जैन समाज के साथ आयोजक परिवार द्वारा झांकी के माध्यम से बाकल बस स्टैंड से भव्य शोभायात्रा निकली गई! नगर में जगह-जगह रंगोली डालकर समस्त धर्म प्रेमी जनों ने शोभायात्रा में विराजित गुरु चरणों की वंदना पूजन की तथा प्रसाद वितरण किया!
शोभायात्रा बाकल बस स्टैंड से कीर्ति स्तंभ शुक्ला कॉलोनी होते हुए बाजार प्रांगण उपरांत मंदिर प्रांगण पहुंची!जहां आयोजक परिवार के पुष्पेन्द्र मोदी, मनोज मोदी, प्रांजल मोदी सपरिवार द्वारा गुरु चरणों का पाद प्रच्छालन कर पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी में स्थापित किये गये!तत्पश्चात समाजजनो द्वारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज के योगदान को याद किया।वक्ताओ ने कहा कि आचार्य श्री ने समाज को सक्रिय कर विभिन्न आयाम स्थापित किए। आचार्य श्री ने हथकरघा उपक्रम स्थापित किए। भाग्योदय और पुण्योदय जैसे तीर्थों की स्थापना की। प्रतिभास्थलियों के माध्यम से बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया। गौशालाओं के माध्यम से प्राणियों की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने सक्रिय सम्यक दर्शन की भूमिका को समाज के सामने रखा। आगे वक्ताओ ने कहा कि आचार्य श्री कभी किसी के विरोध में खड़े नहीं हुये कभी किसी ने उनका अथवा उनके विचारों का या उनके किसी उपक्रम का विरोध भी कर दिया तो उसको भी वह मुस्करा के टाल गये, उनका चिंतन इतना गहरा था कि विरोधी भी उनके सामने घुटने टेक देते थे वह अपनी मधुर मुस्कान के साथ सामने बाले को सहजता से स्वीकार करा देते थे यही कारण था कि जो लोग एकांतवादी विचारधारा के तथा असहज थे वह भी गुरुदेव के चरणों में आकर झुकते हुये देखे गये!
इस दौरान कार्यकम मे जीवनधर मोदी, नरेन्द्र सिंघई, पं सौरभ जैन, विद्यायतन सुरेन्द्र सिघई,अजय अहिंसा, सुरेश चंद जैन,रमेश जैन,दिनेश जैन,पवन मोदी, विमल सिंघई,विनीत सिंघई,प्रखर जैन,डॉ सुबोध जैन, रामकुमार सराफ,संजय मोदी, पुष्पकुमार जैन,प्रकाश चंद जैन, नीरज जैन,आनंद जैन,अशोक सिघई, अनिल मोदी, सौरभ साहुकार,डॉ मुकेश जैन,अखिलेश जैन, मनोज जैन सहित महिला मंडल के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।