सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करवाने 6 स्कूली वाहनों पर की गई चालान कायर्वाही

जबलपुर :स्कूली वाहन मालिको/चालको को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करवाने यातायात पुलिस द्वारा जगह -जगह चैकिंग लगाई गई।गौरतलब है की बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने एवं स्कूली बच्चों की आवागमन में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भारतीय पुलिस सेवा) के आदेषानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर अंजना तिवारी के निदेर्षन में आज दिनांक 27.11.2025 को स्कूली वाहनों की चैकिंग कायर्वाही हेतु क्राईस्च चचर् स्कूल तैयबअली चैक जबलपुर,जीसीएफ केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 01 जबलपुर मे यातायात टीमें तैनात की गई।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
वहीं यातायात टीम द्वारा स्कूली वाहनों की सुप्रीम कोटर् द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार चैकिंग की गई,चैकिंग दौरान वाहन में फस्टएड बाक्स,अग्निषमन यंत्र,एमरजंेसी विण्डो,कैमरा आदि को चैक किया गया है। ऐसे वाहन जिनमें कमियाॅ पाई गई उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 06 स्कूली वाहनों पर चालान कायर्वाही की गई एवं मौके पर वाहन चालक/मालिकों को स्कूली वाहन संबंधी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए पालन करने को निदेर्षित किया गया है।
15 दिवसीय विषेष जागरूकता अभियान दिनांक 26.11.2025 से 10.12.2025 तक पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेष भोपाल के पत्र क्रमांक पुमु/अमनि/ पीटीआरआई/ सेल-2/1534/2025 भोपाल दिनांक 20.11.2025 के पालन में जिले में विषेष यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 26.11.2025 से 10.12.2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतगर्त वाहन चालको/आमजन को हेलमेट,सीटबेल्ट,एचएसआरपी नम्बर प्लेट के महत्व ,वाहन में बीमा की अनिवायर्ता, सड़क सुरक्षा संबंधी षासन की बहुमुखी योजनाएॅ जैसे,राहवीर योजना,हिट रन पीड़ित प्रतिकर योजना, कैषलेष योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। किंतु उक्त जागरूकता उपरंात भी ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाते है उनके विरूद्व कायर्वाही करने हेतु षहर के मुख्य -मुख्य पाइंट- पुलिस अधीक्षक कायार्लय के सामने, व्हीकल मोड़,पिसनहारी की मढ़िया,कलेक्ट्रेट गेट के सामने,तीन पत्ती चैक,मालवीय चैक में चैकिंग लगाई गई। चैकिंग दौरान यातायात पुलिस द्वारा कुल 160 वाहन चालकों पर कायर्वाही करते हुए कुल 52000/-रूपये समन राषि संग्रहित की गई है।यातायात पुलिस की अपील-दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाते समय हमेषा हेलमेट एवं सीट बेल्ट अवष्य धारण करें। वाहन का बीमा,फिटनेष वैध हो,यदि सड़क दुघर्टना से बचना है तो, वाहन धीमा चलाये,अपना कीमती जीवन बचायें। यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कायर्क्रम एवं यातायात व्यवस्था के साथ-साथ चालानी कायर्वाही लगातार जारी रहेगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















