केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पहुँची बिरला सीमेंट फैक्ट्री के कचरा प्लांट की शिकायत

इस ख़बर को शेयर करें

 

सतना : बिरला सीमेंट फैक्ट्री के कचरा प्लांट की शिकायत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पहुँच चुकी है, जिसके बाद  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संग्यान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भारत सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ,

क्या है मामला

बता दें की बीते दिनों वार्ड वासियों के आवेदन पत्र पर अनुविभागीय अधिकारी रघुराज नगर राहुल सिंलाड़िया व्दारा बिरला सीमेंट फैक्ट्री और सतना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से तीन दिन में जवाब मांगा था लेकिन अब तक किसी का जवाब प्राप्त नहीं हुआ है सी यम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत को विभाग द्वारा यह कहकर बंद कर दिया गया है की कचरा प्लांट से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं हो रहा है जबकि हकीकत यह है कि जब हवा का रूख बस्ती की तरह होता है तब दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो जाता है और लोगों को उल्टियां और चक्कर तक आने लगते हैं सोचिए ईतने गंभीर मुद्दे को लेकर जिम्मेदार अधिकारी केवल खानापूर्ति तक सीमित है


इस ख़बर को शेयर करें