लोकतंत्र का उत्सव:बहोरीबंद विधानसभा मैं लोकसभा चुनाव के लिए 57 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद ।  लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 मैं खजुराहो संसदीय सीट के लिए बहोरीबंद विधानसभा मैं मतदाताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
कटनी जिले की तीन विधानसभा मैं सबसे अधिक मतदान बहोरीबंद विधानसभा मैं हुआ।यहां 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ।बहोरीबंद विधानसभा मैं मतदान के लिए 295 मतदान केंद्र बनाए गए थे।बहोरीबंद विधानसभा मैं 2 लाख 46 हजार 355 मतदाता थे।जिसमें 1लाख 41 हजार 361 वोट डले।
जिसमे 74 हजार 960 पुरुष तो 66 हजार 401 महिला वोट डले।

लोकसभा चुनाव 2019 की अपेक्षा कम हुआ मतदान_

लोकसभा चुनाव मैं मतदान को लेकर मतदाताओं मैं काफी उत्साह नजर आया।लेकिन सुबह एक _दो घंटे के बाद केंद्रों मैं कतारे कम हो गई।वही पहली बार मतदान करने वाले युवाओं मैं भी उत्साह नजर आया।मतदान केंद्रों मैं पहुँचने वाले पहली बार के वोटर्स ने कहा कि उन्होंने बदलाव,विकास को ध्यान मे रखते हुये मताधिकार का उपयोग किया।वही नई नवेली दुल्हनों को लेकर भी दूल्हा लोकतंत्र के महायज्ञ मैं आहुति देने पहुंचे।साथ ही वृद्ध मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में आकर मतदान किया।लोकसभा चुनाव 2019 मैं खजुराहो संसदीय सीट के लिए बहोरीबंद विधानसभा मैं 72.87 प्रतिशत मतदान हुआ।लेकिन वर्ष 2024 मैं 57.34 फीसदी मतदान हुआ।यानि 15 प्रतिशत कम मतदान हुआ।
मतदान कम होने के पीछे कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार न होना,साथ ही वैवाहिक सीजन का दौर।

मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने लिया जायजा-

लोकतंत्र के महापर्व पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविप्रसाद व विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राकेश चौरसिया सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र पर आए वरिष्ठ मतदाताओं का अधिकारियों के द्वारा फूलमाला से स्वागत किया।
बहोरीबंद विधानसभा मैं निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

इनका कहना है- राकेश चौरसिया विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत खजुराहो संसदीय सीट के लिए बहोरीबंद विधानसभा मैं मतदाताओं ने बढचढकर हिस्सा लेकर मतदान किया।जिसके कारण जिले मैं बहोरीबंद विधानसभा मैं शीर्ष स्थान पर रहा है।
बहोरीबंद विधानसभा मैं 57.34 फीसदी मतदान हुआ।


इस ख़बर को शेयर करें