आगामी त्योहारों को समरसता, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाएं
कटनी – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में जिले के नागरिकों से आगामी त्यौहार होलिका-दहन, होली, परीवा, भाई दूज, नवरात्रि बैठकी, ईद-उल-फितर एवं नवरात्रि जवारा विसर्जन का पर्व गौरवशाली परंपरा के अनुरूप मनानेे के साथ ही समरसता, शालीनता, सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से रंगों का त्यौहार होली बनाने की अपील की गई है। इस मौके पर अपील की गई है कि केवल गुलाल और हर्बल रंग के साथ होली खेली जाए और किसी भी प्रकार की मिट्टी या कीचड़ का उपयोग नहीं हो।बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डहरिया, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग शारदा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी पुलिस थानों के टीआई और शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि होली के अवसर पर कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये विभागों के अधिकारियों को दायित्व निर्वहन के लिये ड्यूटी आदेश जारी किये जा रहे है। उन्होने बताया कि होली के दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बच्चों की परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे बजाने और लाउडस्पीकर के बिना अनुमति प्रयोग तथा कोलाहल प्रतिबंधित रहेगा। होली के लिये हरे-भरे वृक्ष नहीं काटे जायें। वन मण्डल के डिपो में शासकीय दर पर लकड़ी विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी। होलिका दहन बिजली के तारों और ट्रान्सफार्मर्स के समीप या डामरयुक्त सड़क पर नहीं किया जाये। त्यौहार के अवसर पर विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित रहे, इसके लिये विद्युतकर्मी कन्ट्रोल रुम में बैठेंगे। जिला अस्पताल में इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवायें चाक-चौबंद रखी जायेंगी। शहर के दो मेडिकल स्टोर्स भी खुले रखे जायेंगे। कन्ट्रोल रुम में एम्बुलेन्स और फायर ब्रिगेड मौजूद रहेंगे।
होली के त्यौहार में जबरन चन्दा वसूली नहीं होगी और ना ही रंगों के स्थान पर पीली व लाल मिट्टी का उपयोग किया जायेगा। बाईक पर या सड़कों पर वाहनों के साथ घींगा मस्ती करने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि होली के दिन दोपहर के समय विशेष रुप से जलापूर्ति की जायेगी। होली के त्यौहार पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना पर पुलिस के डायल-100 पर सूचना दी जा सकेगी।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि पारम्परिक उल्लास और सौहार्द के वातावरण में होली का त्यौहार मनायें। किसी का त्यौहार किसी के लिये परेशानी का सबब नहीं बने, इसका ध्यान रखें। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को दी गई जिम्मेदारी का गंभीरता पूर्वक कुशल निर्वहन करने के निर्देश भी दिये हैं।बैठक के दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, लघु उद्योग भारती के महामंत्री अरुण सोनी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि, पूर्व भाजपा अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, चमनलाल आनंद, पार्षद शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, प्रदीप दुबे, रौनक खंडेलवाल, राजा जगवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।