संकुलवार शिविर हो रहे आयोजित बन रहे विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: स्कूलों मै अध्ययन कार्य करने वाले विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े स्कूलों मै ही जाति प्रमाण पत्र बन जाये इसके लिए बहोरीबंद विकासखंड मै विशेष अभियान एसडीएम राकेश चौरसिया के मार्गदर्शन मै आयोजित हो रहा है!मंगलवार को संकुल केंद्र तेवरी मै जाति प्रमाण पत्र बनाने राजस्व व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मै शिविर आयोजित हुआ!जहाँ संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने 233 आवेदन किए!शिविर मै मौजूद अधिकारियो ने जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज जमा कराते हुए आवेदन फार्म पूर्ण किये!शिविर का निरीक्षण तहसीलदार नेहा जैन ने किया!इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह द्वारा संकुल केंद्र बचैया का निरीक्षण किया गया!जहाँ विद्यालय परिसर संचालन पर संतोष व्यक्त किया गया!इस दौरान प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राय को यू डाइस फीडिंग, प्रोफाइल अपडेशन, निःशुल्क साइकिल वितरण शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।शिविर मे अमर सिंह, मनोज गर्ग, सचिन राय, बैसाखू रैदास सहित शिक्षक हल्का पटवारी सुरेंद्र रजक उपस्थित रहे।
कूड़ा मर्दानगढ़ मै आये 292 आवेदन
संकुल केंद्र कूड़ा मर्दानगढ़ मै भी सोमवार को शिविर आयोजित हुआ!प्राचार्या इंदु पांडेय ने बताया कि आयोजित शिविर मै जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर 292 आवेदन आये!एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि स्कूलों मै अध्ययन रत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने संकुल वार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं!
16 जुलाई को बहोरीबंद,17 जुलाई को स्लीमनाबाद ओर 18 जुलाई को सिंहुडी संकुल केंद्र मै शिविर आयोजित होगा!