शादी में जाते ही चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शादी में जाते ही चोरों ने चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए।शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है मामला 
मामला थाना हनुमानताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाॅक 5-2-25 को मोह. जुनैद उम्र 19 वषर् निवासी बडी मदार टेकरी ने रिपोटर् दजर् करायी कि दिनॅाक 30-1-25 को रात्रि 9-30 बजे घर मे ताला लगाकर सपरिवार शादी समारोह में पसियाना गया था जहाॅ से रात 11 बजे वापस आया तो घर का ताला एवं अंदर रखी अलमारी का लाॅकर टूटा  था जिसमे रखे वैंचर कपिटल के नगद 80 से 90 हजार रूपये एवं चांदी की 1 जोडी पायल व अंगूठी गायब थी कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर नगदी रूपये वं चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें