जबलपुर ; सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के गहनें सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए ।मामला मझौली थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली में दिनंाक 28-3-25 को विजय सिंह उम्र राजपूत उम्र 48 वषर् निवासी ग्राम सरैादा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह रांझी में स्थित अंगे्रजी शराब दुकान मे काम करता है कभी कभी अपने घर ग्राम सरोदा आता है गांव में उसकी पत्नी एवं बच्चे रहते हैं दिनंाक 24-3-25 को दोपहर लगभग 2 बजे उसकी पत्नी दोनों केा लेकर घर पर ताला लगा मायके चली गयी थी दिनंाक 28-3-25 को पत्नी बच्चों के साथ घर वापस आयी देखा जीना के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर सामान बिखरा हुआ था आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सोने की चैन, एक जोड़ी बाला, 6 नथ, चांदी की एक जोड़ी पायल, 20 नग चूड़ी तथा नगदी 12 हजार रूपये गायब थे पत्नी ने फोन पर उसे घटना के बारे में बतायी। कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोेने चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया है।वहीं रिपोटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।