किसानों से अवैध वसूली करने वाले वेयरहाउस प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,किसानों से अवैध रूप से रूपये वसूलने वाले वेयर हाउस प्रबंधक के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है,

यह है मामला 

मामला थाना शहपुरा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.01.2026 को  कुंजन सिंह राजपूत कनिष्ठ आपूतिर् अधिकारी शहपुरा ने लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे लेख है कि किसान कोमल सिह द्वारा शिकायत किये जाने पर दिनांक 09/01/2026 के माध्यम से जांच दल का गठन किया जाकर जांच कराई गई। गठित जांच दल के द्वारा किसान कोमल सिह के दिये आवेदन पत्र पर से जांच की गई है। दौरान जांच गठित टीम द्वारा बलराज वेयर हाऊस के प्रबंधक जगजीत सिह ठाकुर के व बलराज वेयर हाऊस मे कायर्रत कमर्चारी रिषभ मेहरा कथन लेख किये गये ।

पुलिस की जांच में आई ये बातें

01-. बलराज वेयरहाउस के नाम से 02 वेयरहाउस है- बलराज वेयरहाउस 74 की प्रोप्राइटर श्रीमती हेमलता सिंह ठाकुर निवासी ग्राम टिकरी तहसील शहपुरा है बलराज वेयरहाउस 62 की प्रोप्राइटर श्रीमती रुद्रवती सिंह ठाकुर निवासी ग्राम टिकरी तहसील शहपुरा है। दोनो वेयरहाउस में प्रबंधन का कायर् जगजीत सिंह ठाकुर निवासी टिकरी तहसील शहपुरा के द्वारा किया जाता है
02- जगजीत सिंह ठाकुर के द्वारा किसान कोमल सिंह से एम एस घुन्सौर फाम्सर् प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के खाते में रुपये 7000/- एवं रूपये 3700/- यूपीआई ट्रांसजेक्शन फोन-पे के माध्यम से लिया गया।
03-एम एस धुन्सौर फामर्सर् प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के संचालक के रूप में जगजीत सिंह ठाकुर का नाम दजर् है जबकि उनके द्वारा कथन में उक्त थ्च्व् से उनका कोई संबंध नहीं होना बताया गया। जबकि ऑनलाईन दस्तावेजों में कम्पनी संचालक के रूप में उनका नाम दजर् है। स्पष्टतः जांच समय जगजीत सिंह ठाकुर के द्वारा मिथ्या कथन किया गया।
04- जगजीत सिह ठाकुर के कथनानुसार ऋषभ मेहरा उनके वेयर हाउस का कमर्चारी है। ऋषभ मेहरा ने पूछताछ में बताया कि वह बलराज वेयर हाउस 62 में जगजीत सिंह ठाकुर के निदर्ेशन में कायर् करता है। उसने अपने कथन में इस तथ्य की पुष्टि की है कि प्रत्येक कृषक से 100/- रुपये क्विंटल की अवैध वसूली की गई है, जो कृषक 100/- रुपये प्रति क्विंटल नही देता है तो किसानो से 4.50 किलो ग्राम प्रति क्विटंल की कटौती की जाना है।
05-कोमल सिंह के द्वारा शिकायत के साथ दिए गए वीडियों में जो आवाज सुनाई दे रही है वह बलराज वेयरहाउस के कमर्चारी ऋषभ मेहरा की है। ऋपभ मेहरा के द्वारा यह पुष्टि की गई है कि एम एस धुन्सौर फामर्सर् प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के खाते में ली गई राशि का स्कैनर वेयरहाउस संचालक के द्वारा वलराज वेयरहाउस 74 में रखवाया गया है. कृपकों से जो अवैध वसूली की गई है वह इसी स्कैनर के जरिए की गई है।

मामला दर्ज 

वहीं इस प्रकार बलराज वेयरहाउस 62 एवं 74 के प्रबंधक जगजीत सिंह ठाकुर के द्वारा समथर्न मूल्य पर वेयरहाउस में बनाए गए उपाजर्न केन्द्रों में धान विक्रय करने वाले किसानों से अवैध रूप से 100/- रुपये प्रति क्विंटल वसूल करते हुये वसूली की राशि एम एस घुन्सार फामर्सर् प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के खाते में ऑनलाईन लिया जाना पाया गया है।पुलिस ने संपूणर् जांच में पाया गया कि बलराज वेयर हाऊस के प्रबंधक जगजीत सिह ठाकुर के द्वारा किसानो से वेयर हाऊस मे धान रखने/खरीदी के दौरान अवैध वसूली करते हुए धोखाधडी की गई है। प्राप्त आवेदन पत्र के अनुसार संयुक्त जांच दल द्वारा वलराज वेयर हाऊस मे धान खरीदी के दौरान 100 रूपये प्रति क्विटंल की अवैध वसूली के संबंध मे बलराज वेयर हाऊस के प्रबंधक जगजीत सिह ठाकुर के विरुद्ध अवैध वसूली का किया जाना पाए जाने से आरोपी जगजीत सिह ठाकुर के विरुद्ध धारा 308 (2), 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें