
पति की मौत के बाद पत्नी के साथ धोखाधड़ी,तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
जबलपुर :एक अवसर वादी ने पति की मौत के बाद म्रतक की पत्नी को झूठ बोलकर लाखों रुपये का लोन दिलवाया फिर रजिस्ट्री के नाम पर रुपये लेकर न तो रजिस्ट्री करवाई न ही रुपये लौटाये,इस धोखाधड़ी करने और उसका साथ देने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश
मामला थाना संजीवनी नगर का है जहां पर श्रीमति शारदा यादव निवासी जगदीश अखाड़ा रानीताल ने लिखित शिकायत की कि उसके पति की मृत्यु 23 अगस्त 2024 को एक्सीडेंट में भोपाल में हो गई थी। शैलेन्द्र गौतम उसके स्व. पति को बहुत पहले से जानता था जसके उसके पति से पति से अच्छे संबंध थे एवं जो बाबा होटल, गोलबाजार एवं आईटीआई बाबा माकिर्ट में आता जाता था जो पति की मृत्यु के पश्चात्त 3 से 4 बार रानीताल एवं यादव कालोनी चैक में मिला एवं उसेे बतलाया की उसके पति ने सुरतलाई एवं पौड़ी में बहुत पहले जमीन खरीदी है और कुछ भूमि वालो को पैसे दे दिया गया है एवं कुछ भूमि वालो को पैसे देना बाकी है शैलेन्द्र गौतम ने उपरोक्त जमीन उसे ले जा कर दिखाया एवं यह बतलाया कि यदि रजिस्ट्री, नामंतरण नहीं कर करवाये तो वो जमीन उसके मालिक हड़प लेंगे और मेरी जमीन मालिको से बात हो चुकी है। साथ ही ।ज्प् के पास जो ईमारत निमार्णधीन चल रही है उसमे लिफ्ट लगवा देंगे एवं बिल्डिंग का जो भी कायर् छपाई और माबर्ल टाइल्स ऊपर के कमरों का जो कायर् बचा हुआ है उसको पूरा करवा दूंगा। इन सब कामों के लिये लगभग 35 लाख रुपये लगेगा जिससे उसने कहा मेरे पास तौ पैसे नहीं है उसे अपने बातो के जाल में फसाकर कहा कि तुम्हारा मकान गिरवी रखवा दूंगा जिसमे गारेंटर और गवाह दोनों अपने मित्रो जो कि उसका ड्राईवर प्रकाश बमर्न भी है, एवं अन्य साथी को बनवा दूंगा।शैलेन्द्र गौतम श्रीराम फाइनेंस एस.बी. आई शाखा कमला नेहरु नगर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि जगह उसे लेकर गया, । महिला बैंक पांडेय चैक (पड़ाव) शाखा से उसे 24 लाख का माडर्ग्रेज लोन मिला एवं फोन पे 3.50 लाख का लोन लिया। शैलेन्द्र गौतम सभी बैंक गया एवं जबलपुर महिला सहकारी बैंक पांडेय चैक (पड़ाव) शाखा 2 से 3 बार गया ।दिनांक 11-07-2025 को उसके परिचित शिवाल सिहारे को फोन कर यह कहा कि मैं अपने ड्राईवर प्रकाश बमर्न के साथ स्नेह नगर लिंक रोड आ रहा हूँ तुम लोग शुलभ काम्प्लेक्स के सामने मिलो पैसा पूरा लेकर आना क्योंकि जमीन वालो को देना है रजिस्ट्री नामांतरण की कायर्वाही शीघ्र करवाना है। वह अपने परिचितों शिवाल सिहारे एवं बसंत लड़िया के साथ पैसे लेकर खड़ी थी इतने मे शैलेन्द्र गौतम (सोनू) अपने साथी ड्राईवर प्रकाश बमर्न के साथ गाड़ी में आये और उसे एवं शिवाल सिहारे, बसंत लड़िया को गाड़ी में बैठाकर कछपुरा ब्रिज रोड से लेकर धनवन्तरी नगर चैराहे के पहिले उतार कर पैसे गिना एवं कहा कि ये तो 26 लाख 50 हजार है एवं 7.50 लाख का चेक लेकर आओ तभी काम होगा। शैलेन्द्र गौतम ने अपने ड्राईवर प्रकाश बमर्न के साथ साथ में शिवाल सिहारे एवं बसंत लड़िया को अपनी कार से वापिस भेजा एवं वह उनके साथ खड़ी रही। लौटकर जब तक प्रकाश बमर्न वापस आते उसके पहले उससे कहा की पाटीर् का फोन आ गया है आप यही रहना मै रजिस्ट्री कायार्लय से आ रहा हूँ वह वही खड़ी रही एवं बैग को लेकर शैलेन्द्र गौतम चला गया वहं काफी देर तक इंतजार करती रही परतु शैलेन्द्र गौतम नही आया । दिनांक 11.07.2025 से शैलेन्द्र गौतम मोबाइल बंद बताया। जब प्रकाश बमर्न शेष बची 50 हजार की राशि एवं चेक 7.50 लाख का चेक लेकर आया और कहा की मै देखता हूँ गौतम जी कहा है हो सकता है रजिस्ट्री कायार्लय में होगे या जमीन के मालिको के पास बात करने गये होंगे । इसके बाद हमने प्रकाश बमर्न का भी इंतजार किया पर वो भी नहीं आया हम लोग घर वापिस आ गये इसके पश्चात हमने मोना गौतम को फोन लगाया तो मोना गौतम ने कहाँ कि भैया कोई काम से बाहर चले गये होंगे सोमवार वापिस आ जायेगें में अभी गाजीपुर में हूँ रविवार को वापस आउगी। रविवार को जब मोना गौतम के घर गये तो वह बोली कि भैया मुसीबत में फस गये है तुम्हारे पैसे वापस मिल जायेगे चिंता मत करना। इसके पश्चात फोन लगाये जाने पर धमकी दी कि अभी कुछ दिन शांत रहो कोई कायर्वाही नही करना नही तो भुगतान भुगतना पड़ेगा।वह शैलेन्द्र उफर् सोनू गौतम एवं मोना गौतम की जालसाजी एवं ठगी का शिकार हो गई है।
शिकायत जांच पर पाया गया कि शैलेन्द्र गौतम द्वारा अपने ड्राईवर प्रकाश बमर्न के साथ मिलकर योजनाबद्ध तारीके से श्रीमति शारदा यादव से 26,50,000/- रूपये से भरा बैग एवं 7 लाख 50 हजार का चेक बेईमानी से उत्प्रेषित कर छल करते हुये अपराधिक न्यास भंग करते हुये ले गया तथा शैलेन्द्र गौतम के मोबाईल फोन पर फोन करने पर मोना उफर् भारती द्वारा फोन रिसीव कर बताया कि भाई शैलेन्द्र घर पर नही है आने पर बात करना बतायी, मोना उफर् भारती गौतम द्वारा साक्ष्य विलोपित/छुपाये गये।
तीन पर मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने शिकायत जांच पर 1. शैलेन्द्र गौतम 2. मोना उफर् भारती गौतम पिता श्री रमेश गौतम गंगानगर आयुषी पामग्रीन अपाटर्मेंट जबलपुर 3. प्रकाश बमर्न पिता सुखचैन बमर्न निवासी म न 626/2 गढ़ा रोड पुरवा के विरूद्ध धारा 316(5), 318 (4)61(2) 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।