मकान मालिक की आत्महत्या पर किरायादारों पर मामला दर्ज
जबलपुर :मकान मालिक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने किरायेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
क्या है मामला
मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 17-5-24 की सुवह सिटी अस्पताल एण्ड रिसचर् सेंटर से सूचना मिली कि काशी प्रसाद रजक उम्र 65 वषर् निवासी साई मंदिर के पास साउथ सिविल लाईन द्वारा घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से पुत्र सुरेन्द्र रजक द्वारा इलाज हेतु भतीर् कराया गया था दौरान उपचार के आज सुवह लगभग 6-30 बजे काशीप्रसाद की मृत्यु हो गयी हैै। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
किरायादारों पर मामला दर्ज
वही पुलिस द्वारा दौरान मगर् जांच मृतक के पुत्र सुरेन्द्र रजक उम्र 36 वषर् एवं अन्य के कथन लिये गये । काशीप्रसाद रजक द्वारा मृत्यु पूवर् सुसाईड नोट एवं व्हाटसएप मैसेज के प्रिंट आउट में भी हाथ से लिखकर इस संबंध में परिजनों को व्हाटसएप एवं मैसेज कर किरायेदारों मनोज मिश्रा, नीलू मिश्रा, प्रदीप मिश्रा एवं मनीष मिश्रा द्वारा कोविड के बाद से किराया न देना एवं 10 लाख रूपये व्यापार के नाम पर ले लेना तथा मांगने पर वापस न कर पूरे परिवार केा जान से मारने की धमकी देते हुये लगातार प्रताड़ित करने से प्रताड़ित होकर काशीप्रसाद रजक द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर लेना पाये जाने से आरोपी मनोज मिश्रा, नीलू मिश्रा, प्रदीप मिश्रा एवं मनीष मिश्रा के विरूद्ध धारा 306, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now