सिहोरा में दहेज लोभी पति सास, ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज
जबलपुर :दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध हैं लेकिन आज भी शादियों में दहेज की मांग करने वालों की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है।वहीं कुछ तो ऐसे भी दहेज लोभी होते हैं जो दहेज के लिए अपनी लक्ष्मी स्वरूप बहु पर ही अत्याचार करने लगते हैं।ताजा मामला सिहोरा थाना का है जहां पर पुलिस ने दहेज लोभी पति सास, ससुर के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
पति सास, ससुर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 18-3-25 को श्रीमती सीमा चौधरी उम्र 25 वषर् निवासी ग्राम पौड़ा ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी दिनांक 22-6-21 को ग्राम गांधीग्राम निवासी घनश्याम चौधरी के लड़के शेखर कुमार चौधरी के साथ दोनों पक्षों के सहमति से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी में उसके माता पिता ने अपनी सामथर्ता के अनुसार दहेज दिया था पति ने लगभग डेढ़ वषर् तक ठीक से रखा था उसके बाद पति एवं सास उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे उसकी तीन बेटियां हैं , पति शेखर कुमार , सास अनीता चौधरी, ससुर घनश्याम चौधरी उसे बेटियां होने की बात एवं दहेज कम लाने की लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा दिनंाक 28-2-25 को उसे लड़ाई झगड़ा कर घर से निकाल दिया एवं तीनों बोले कि दहेज में 2 लाख रूपये एवं मोटर सायकल लेकर आना तभी से अपनीे बेटियों के साथ अपने माता पिता के साथ रह रही है।वहीँ लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 85 बीएनएस तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया।