बस चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज,चालक को भेजा गया जेल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा बस दुर्घटना में पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर चालक को जेल भेज दिया गया है।

यह है मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाँक 30/09/2025 को रात्रि करीब 09.30 बजे थाना सिहोरा के अंतगर्त गौरी तिराहा मे बस क्रमाँक एमपी 49 पी 0261 के चालक के द्वारा शराब के नशे में अपनी उपरोक्त बस को अत्यंत खतरनाक तरीके से यह जानते हुए कि नवरात्रि का त्योहार चल रहा है लोग झांकी देखने के लिये सड़कों मे चल रहे है काफी भीड़ है यह जानते हुये कि बस से किसी को टक्कर लगकर कोई गंभीर घटना हो सकती है एवं भीड़ को देखते हुए बस को तेजगति से चलाकर लाया, ड्यूटी मे लगे पुलिस वालों ने बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह बस नहीं रोका औऱ सड़क मे चल रहे लोगों एवं सड़क किनारे खड़े लोगो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे 12-14 लोगो को चोटे आई तथा कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, कुछ घायलों को शासकीय अस्पताल सिहोरा से प्राथमिक ईलाज उपरांत छुट्टी दे दी गई तथा कुछ को गंभीर चोटे होने से मेडिकल कालेज जबलपुर रिफर कर दिया गया।
उपरोक्त बस के चालक प्रदीप मिश्रा उम्र 42 वषर् निवासी ग्राम छपरा पहरुआ थाना सिहोरा को भी चोटे आई थी, जिसे भी मेडिकल कालेज रिफर किया गया था। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर जबलपुर के  राघवेंद्र सिंह (भा. प्र. से) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत्त उपाध्याय (भा.पु.से.) मौके पर पहुचकर घटना स्थल गौरी तिराहा का निरीक्षण किया गया तथा शासकीय अस्पताल सिहोरा जाकर घायलो से मिलकर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निदर्ेश दिये गये, तथा मेडिकल कालेज मे भतीर् घायलो से भी मुलाकात की । घटित हुई घटना पर थाना सिहोरा मे अपराध क्रमाँक 613/25 धारा 110 बी.एन.एस. 184 मो.व्ही.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।दौरान इलाज मेडिकल कालेज मे भतीर् सिपाही लाल विश्वकमार् निवासी ग्राम राय समेरिया थाना सिहोरा की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 105 बी.एन.एस. का इजाफा किया गया,।
मेडिकल कालेज मे भतीर् आरोपी चालक प्रदीप मिश्रा उम्र 42 वषर् निवासी ग्राम छपरा पहरुआ थाना सिहोरा को डिस्चाजर् करने पर दिनाँक 05/10/25 को थाना सिहोरा लाकर विधिवत गिरफ्तार करते हुये घटना मे प्रयुक्त बस क्रमाँक एमपी 49 पी 0261 को प्रकरण में जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय सिहोरा के समक्ष पेश करते हुये आरोपी प्रदीप मिश्रा को न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल सिहोरा मे निरूद्ध कराया गया है ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें