बैंक के उप प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जबलपुर:गोरखपुर थाना में विनोद कुमार सविता उम्र 51 साल निवासी 440-सी जेडीए कालोनी कटंगा थाना गोरखपुर ने लिखित शिकायत की उसकी दो फमर् विनोद एंड एसोसिएट एवं पोरस ग्रुप फामर्लैण्ड है दोनो फमोर् का खाता एक्सिस बैंक शाखा कटंगा जबलपुर में है। एक्सिस बैंक शाखा कटंगा जबलपुर में (उप प्रबंधक) अंकित कुमार पटेल उम्र 34 साल स्थानीय पताः शक्ति नगर, गुप्ता होटल के पास, मानस मंदिर के सामने, गुलाब सिंह वाडर् जबलपुर तथा स्थायी पताः- महेन्द्र वाडर्, करेली, तहसील करेली, जिला नरसिंहपुर का निवासी है जिससे उसकी मुलाकात विगत वषर् एक्सिस बैंक शाखा- कंटगा जबलपुर में हुयी। उसका अपनी फमर् के खाते के संचालन इत्यादि के कायोर्ं हेतु प्रतिदिन एक्सिस बैंक शाखा कटंगा जबलपुर में आना जाना है। फमर् के खातो से संबंधित कायर् तथा अन्य बैंकिंग के कायोर्ं की सहायता अंकित कुमार पटेल द्वारा की जाती रही है जियके सहायता करने एव मिलनसार व्यवहार की वजह से उसकी घनिष्ठ दोस्ती हो गयी एवं अंकित कुमार पटेल पर विश्वास बन गया और अनेको बार उसने अधिनस्थ कमर्चारियो से बैंक से संबंधित अपने कायर् अंकित कुमार पटैल से करवाये है। माह दिसंबर 2024 से माचर् 2025 तक अंकित कुमार पटेल ने अपनी बैंक शाखा में एनपीए होने वाले खातो की जानकारी बतलायी साथ ही यह कहा कि यदि उपरोक्त खाते एनपीए हो जाते है तो बैंक एंव शाखा पर बुरा प्रभाव पडता है तथा बैंक को नुकसान भी होता है यह बतलाकर उससे कहा कि यदि माचर् क्लोसिंग से पूवर् नियत तिथी तक इन एनपीए खाता धारको के खातो में हम आवश्यकता की राशि जमा कर दे तो उपरोक्त खाते एनपीए से बचाये जा सकते है जिससे बैंक की छवि भी बनी रहेगी तथा साथ ही उपरोक्त खातेदार को रकम जमा करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत राशि का लोन दोबारा से मिल जायेगा और हमारे द्वारा चुकायी गयी रकम 2 दिनों के उपरांत हमारे खाते में वापस आ जायेगी। साथ ही बैंक द्वारा चुकायी गयी रकम से 1 प्रतिशत राशि अतिरिक्त का भुगतान किया जावेगा। अंकित कुमार पटेल के द्वारा बतलाये गये प्लान के अनुसार उसने अपनी उपरोक्त दोनो विनोद एण्ड ऐसोसियेट से रूपये 27,81,000/- एंव पोरस ग्रुप फामर्लैण्ड से रूपये 27,31,800/- अथार्त कुल राशि रूपये 55,12,800/- दिये है। निधार्रित समयावधि व्यतीत हो जाने के पश्चात् हमने चैक द्वारा दी गयी पूणर् राशि तथा साथ ही प्राप्त होने वाले ब्याज की राशि इत्यादि की मांग अंकित कुमार पटैल से की तो अंकित कुमार पटेल द्वारा स्वास्थ्य खराब होना बतलाया गया, पुनः 2 दिवस के पश्चात् अथार्त् 06.05.2025 को मोबाईल लगाने पर मोबाईल बंद मिला। जिसके पश्चात् एक्सिस बैंक शाखा कटंगा जबलपुर मे संपकर् किया गया जिसमें बैंक में उपस्थित अधिकारी/कमर्चारियों द्वारा अंकित की 1 सप्ताह की छुट्टी की जानकारी दी गयी। इसके बाद बैंक अधिकारियों तथा अन्य के द्वारा यह बतलाया गया कि अंकित कुमार पटेल अवकाश अवधि से ही मोबाइल बंद कर कही अज्ञातवास चला गया है पता करने पर उनका कही भी पता नहीं चल रहा है। जिसकी सूचना शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक कटंगा जबलपुर द्वारा उच्च अधिकारीयों को नियमानुसार प्रेषित की जा रही है। ऐसी जानकारी शाखा प्रबंधक द्वारा दी गयी है। शिकायत पर पुलिस ने अंकित कुमार पटेल के विरूद्ध धारा 318 (1), 316 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है।