रजिस्ट्री करवाने के नाम पर रुपये हड़पने वाले खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर :रजिस्ट्री करवाने के नाम पर रूपये लेकर हड़पने वाले के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना कोतवाली का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्ताफ अहमद अंसारी ने लिखित शिकायत की कि वह रिटायडर् सरकारी अधिकारी है नैनपुर निवासी डॉ अनिता दुबे से 1 प्लाट 1500 वगर् फुट का जो वास्तु डेवलपसर् सगडा तहसील गोरखपुर में स्थित है, जून 2021 मे क्रय करने का सौदा किया था। डॉ. अनिता दुबे एवं डाँ. आविद मंसूरी ने उक्त प्लाट पूवर् मे वास्तु लैंड डेवलपसर् से क्रय करने हेतु श्री रीतेश शमार् (सविर्स प्रोवाइडर) एवं मृदुल मिश्रा के माध्यम से रजिस्ट्री करवाया था। आबिद मंसूरी द्वारा कहा गया कि आप भी इन्ही लोगो से रजिस्ट्री करवा लंे, इनके पास हमारे सारे दस्तावेज उपलब्ध है जिससे रजिस्ट्री करवाने में आसानी होगी। उसने मंसूरी के कथनानुसार रीतेश शमार् एवं मृदुल मिश्रा से रजिस्ट्री हेतु सम्पकर् किया। रीतेश शमार् द्वारा बताया गया आप मृदुल मिश्रा से संपकर् कर लंे हमारा सारा काम वे ही देखतें है। रजिस्ट्री हेतु उसने दिनांक 10/07/2021 को चैक 1 लाख 75 हजार रूपये कर 19 हजार रूपया नगद, कुल 1 लाख 94 हजार रूपया का भुगतान मृदुल मिश्रा को किया गया उसके भुगतान करने के बाद वह तरह-तरह के बहाने करने लगा कभी खुद की तबियत खराब तो कभी माता जी की और कभी पत्नि के स्वास्थ्य का बहाना बनाने लगे। रजिस्ट्री में आनाकानी देखकर उसने पैसा वापिस करने को कहा तो इनके द्वारा दिनांक 14/09/2021 को यूनियन बैंक आफ इंडिया गोपाल बाग शाखा जबलपुर का चैक . 1 लाख 94 रूपये का दिया जो कि बैंक में अपने खाते में लगाने पर उक्त चैक मृदुल मिश्रा के खाते मे अपयार्प्त निधि होने के कारण बाऊसं हो गया। उसने मृदुल मिश्रा से सम्पकर् किया जिसने कहा कि आप आगे कोई कायर्वाही न करें मैं आपका पैसा 1 माह मे वापिस कर दूँगा, इसी संदभर् मे दिनांक 11/10/2021 को मिश्रा द्वारा उसके खाते में 49 हजार रूपये आन लाइन ट्रांसफर किया और उसे विश्वास दिलाया कि मैं बाकी पैसे 1 माह के भीतर वापिस कर दूँगा इसके बाद आज दिनांक तक मृदुल मिश्रा ने रूपये वापस नहीं किये । मृदुल मिश्रा से उसकेे 1 लाख 45 हजार रूपये लेना शेष है, जो टाल मटौल कर रहा है और शेष बकाया रकम वापिस नही कर रहा है। मृदुल मिश्रा के घर जाने पर ज्ञात हुआ कि वह सपरिवार 2-3 माहिने से ग्वालियर चले गया है।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
वहीं शिकायत जांच पर पाया गया है कि अल्ताफ अहमद अंसारी के द्वारा वषर् 2021 मे डॉ. अनीता दुबे से ग्राम सगड़ा स्थित एक प्लाट 1500 वगर् फुट जमीन 14 लाख रूपये में क्रय किया गया था उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिये मृदुल मिश्रा के द्वारा 1 लाख 95 हजार रूपये की मांग की गई और मृदुल मिश्रा के द्वारा 3 दिन मे उक्त प्लाट की रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया था । मृदुल मिश्रा के कहने पर रजिस्ट्री कराने के लिये अल्ताफ अहमद अंसारी के द्वारा दिनांक 10-07-2021 को अपने खाते से चैक के माध्यम से 1 लाख 75 रूपये दिया गया है और दिनांक 11-07-2021 को 19 हजार रूपये नगद राशि दी गई है, इस प्रकार कुल राशि 1 लाख 94 हजार रूपये मृदुल मिश्रा के द्वारा रजिस्ट्री कराने के नाम पर लिया गया है और राशि लेने के बाद भी उक्त प्लाट की मृदुल मिश्रा के द्वारा रजिस्ट्री नही कराये जाने पर दी गई राशि अनेको बार मांग करने पर 49 हजार रूपये आनलाईन वापस किया जाकर बाकी शेष राशि 1 लाख 45 हजार रूपया वापस नही किया गया। इस प्रकार रजिस्ट्री कराने के नाम पर 1 लाख 45 रूपये लेकर रजिस्ट्री न कराते हुये रूपये हडप कर धोखाधड़ी करना पाये जाने पर आरोपी मृदुल मिश्रा के विरूद्ध पुलिस ने धारा 420,406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।