जान पर बन आया जमीनी विवाद,फायर कर प्राणघातक हमला,पिता एंव सौतेली माॅ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज




जबलपुर :जमीनी विवाद जान पर बन आया,जमीन का केस वापिस लेने की धमकी देते हुए एक पिता ने ही अपने पुत्र पर फायर कर प्राणघातक हमला कर दिया पुलिस ने आरोपी पिता एंव सौतेली माॅ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना माढ़ोताल में दिनंाक 25-6-25 की रात्रि में आकाश पटैल घायल अवस्था मे थाना आया जसे उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल भिजावाया गया, विक्टोरिया अस्पताल में आकाश पटैल उम्र 26 वषर् निवासी शिवधाम नगर स्वातिक अस्पताल के सामने माढोताल ने बताया कि वह प्राईवेट काम करता है दिनंाक 25-6-25 की रात लगभग 8-45 बजे उसके पिता हेमचंद पटैल के घर ग्राम कचनारी गया हुआ था उसके पिता और मां का तलाक हो चुका है, उसका एवं उसके पिता का जमीन को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, पिता के बुलाने पर वह कचनारी पहॅुचा वहंा उसकी सौतेली मां वंदना पटैल उसके साथ गाली गलौज करने लगी, उसने विरोध किया तो पिता हेमचंद पटैल बोले कि जमीन का केस वापस ले लो, सोतली मां वंदना पटैल किचिन से कुछ लेकर आयी और पापा के हाथ में दे दी एवं उसे 2-3 चांटे मारी एवं गाली गलौज कर पापा से बोली कि इसे जान से खत्म कर दो तो पापा ने बंदूक से गोली मारी जो उसे दाहिने हाथ मे लगी वह तुरंत अपनी जान बचाकर भाग आया है।वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।















































