सिहोरा में शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति पर मामला दर्ज
जबलपुर: शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 15-7-25 को रात्रि में श्रीमति अंजली चक्रवतीर् उम्र 30 वषर् निवासी नया मोहल्ला सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी वषर् 2016 में नरेन्द्र चक्रवतीर् निवासी नया मोहल्ला सिहेारा के साथ हुयी जिससे उसके 2 बच्चे हैं पति प्रतिदिन शराब पीकर घर आते हैं और उसके साथ गाली गलौज करते हैं तथा शारीरिक, मानसिक रूप से परेशान करते हैं एवं बच्चों के साथ भी मारपीट करते हैं दिनांक 14-7-25 की रात लगभग 11 बजे वह घर के सामने थी तभी पति शराब पीकर आये उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो सब्जी काटने वाली छुरी एवं हाथ मुक्कों से मारपीट किये जिसे उसके नाक पेट हाथ में चोटें आयीं हैं मारपीट कर पति जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 85,296,115(2),351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।