दहेज लोभी पति, सास,ननद,नंदोई पर मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दहेज लोभी आरोपी पति एवं सास, ननद,नंदोई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

पहला मामला 

पहला मामला थाना रंाझी का है जहाँ पर  दिनंाक 23-7-25 को श्रीमती कामना ठाकुर उम्र 40 वषर् निवासी वाडर् कालोनी सिविल लाईन ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी 10-2-22 को आशीष उइके निवासी रंाझी से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी है शादी के लगभग एक माह बाद से पति आशीष उइके, सास हेमलता उइके, ननद आरती उइके तथा नंदोई धमेर्न्द्र तेकाम उसे दहेज को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा बोलते थे कि तुम्हारे परिवार वालों शादी में हमारी हैसियत के अनुसार दहेज नहीं दिया अपने मायके से 20 लाख रूपये लेकर आओ तभी अच्छे से रखेगें। दिनंाक 12-1-25 को सुबह लगभग 11 बजे नानकनगर रंाझी में थी उसकी सास, ननद, पति तथा नंदोई दहेज की मांग कर उसके साथ मारपीट किये जिससे उसके हाथ पैर एवं शरीर में चोट थीं। रिपोटर् पर धारा 85 बीएनएस एवं 3, 4 दहेज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।

दूसरा मामला

दूसरा मामला थाना मझौली का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 23-7-25 को श्रीमती शिवानी रैकवार उम्र 20 वषर् निवासी खिरवा मझौली ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी 11 जुलाई 2024 मे ग्राम खिरवा थाना मझौली निवासी अजर्ुन रैकवार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी के लगभग 6 माह बाद से ही पति अजुर्न रैकवार उसे दहेज कम मिलने का ताना देकर मायके से गाड़ी और पैसा लाने का दबाव बनाकर उसके साथ गालीगलौज मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा दिनांक 18-7-25 को रात लगभग 9-30 बजे पति अजुर्न दहेज की मांग कर उसके साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया, सास उषा रैकवार भी पति का साथ देते हुये दहेज के लिये उसे परेशान करती थी मारपीट से उसके हाथ एवं चेहरे में अंदरूनी चोट आई। दिनंाक 19-7-27 को उसने अपने पिता को फोन करके घटना की बात बतायी पिता उसे ससुराल से मायके ग्वारीघाट ले आये हैं। रिपोटर् पर धारा 85, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस एवं 3, 4 दहेज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें