खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार कर कार सवार बदमाशो ने ट्रक चालक के साथ कि मारपीट,अपहरण कर ले जाकर बंद कमरे में पीटा




जबलपुर:सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार कर कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक और उसके साथी के जमकर मारपीट की,इतना ही नहीँ ट्रक चालक का अपहरण कर ले जाकर बंद कमरे में पीटा और फिर सड़क पर छोड़ गए।
यह है मामला
मामला थाना लाडर्गंज का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 26-6-25 की दोपहर में अनिल मेहरा उम्र 53 वषर् निवासी पीरा मोहल्ला करेली जिला नरसिंहपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ड्रायवरी का काम करता है आज सुबह लगभग 5 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 46 एच 0326 में बल्देवबाग से परचुन लोड करवा कर करेली जिला नरसिंहपुर जा रहा था उसके आगे रेखलाल इनवाती का ट्रक जा रहा था, कछपुरा ब्रिज के पास पहॅुचने पर उसने अपना ट्रक साईड में खड़ा कर दिया था कछपुरा रेल्वे फाटक तरफ से हाई राईडर क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 जेड डी 2090 को चलाते हुये आया और अपनी गाड़ी को बैक करते समय उसके खड़े ट्रक के पिछले चका से टकरा दिया कार मे बैठे 2 लोग नीचे उतरे और उसके साथ गाली गलोज करते हुये उसे साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे उसका साथी रेखलाल इनवाती बीच बचाव करने लगा तो रेखलाल के साथ भी मारपीट किये मारपीट से उसके माथा, सिर, पसली में चोटें आ गयीं रेखलाल को भी अंदरूनी चोटें आयीं।
अपहरण कर ले गए
वहीं मारपीट करने के बाद उसे कार में बैठाकर ले गये कमरे में बंद कर उसके साथ फिर से मारपीट किये वहां एक व्यक्ति और था जिसने भी उसके साथ मारपीट की फिर तीनों उसे उखरी चैराहा पर गाड़ी से उतार दिये एवं बोले कि थाना में रिपोटर् की तो जान से खत्म कर देगें। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 127(2), 140(3), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।















































