मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए नाले में घुस गई कार,मोटरसाइकिल चालक की मौत  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए कार नाले में घुस गई हादसे में मोटर सायकिल चालक की मौत हो गई है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना माढ़ोताल में दिनंाक 16-1-25 को गुरूदत्त रावत उम्र 24 वषर् निवासी कृष्णानगर त्रिमूतिर्नगर गोहलपुर ने सूचना दी कि आज वह अपने घर पर था उसके फूफा मनेन्द्र बोहरे की बहन उमा पचैरी  का फोन आया जो बतायीं कि मनेन्द्र बोहरे का आज शाम लगभग 4-30 बजे पाल ढाबा के बाजू में कटंगी रोड़ में एक्सीडेण्ट हो गया है उसने जाकर देखा उसके फूूफा मनेन्द्र बोहरे उम्र 50 वषर् निवासी टिकारी थाना पनागर घायल अवस्था में पड़े थे वहीं पर एक्सीडेण्ट करने वाली फारच्युनर कार क्रमांक एमपी 20 जेड एल 0027 नाले में घुस गयी थी एवं फूफा जी की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एस 7860 पड़ी थी वह एवं उसके बड़े भाई जितेन्द्र रावत ने फूफा मनेन्द्र बोहरे को एम्बुलेंस से मेट्रो अस्पताल लेकर पहुचे जहां डाक्टर ने चैक कर फूफा मनेन्द्र बोहरे को मृत घोषित किर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की  जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें