कार का कोहराम स्कूटी को मारी टक्कर,मासूम की मौत,पति- पत्नी घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : कार की टक्कर से स्कूटी सवार पति -पत्नी बुरी तरह घायल हो गए और मासूम बच्चे की मौत हो गई।

ये है मामला 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली में दिनंाक 5-11-24 को सड़क दुघर्टना में घायलों को उपचार हेतु केयर अस्पताल में भतीर् कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को सौरभ अग्रवाल उम्र 38 वषर् निवासी दरहाई चैक कोतवाली ने बताया कि दिनंाक 5-11-24 को अपनी पत्नी सुरभी अग्रवाल ,बेटे प्रणित अग्रवाल उम्र 3 वषर् को साथ लेकर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी ओरेवा से एकता चैक होते हुये उखरी तिराहा की तरफ जा रहा था इलेक्ट्रिक स्कूटी पत्नी चला रही थी वह पीछे अपने बच्चे प्रणित को लेकर बैठा था रात लगभग 10 बजे जैसे ही उखरी तिराहा के पहले पेट्रोल पम्प के पास पहुॅचे तभी पीछे से आ रही चार पहिया वाहन आकर हमें टक्कर मार दिया तो वह अपनी पत्नी सहित रोड़ पर गिर गया बच्चा टक्कर लगने से उपर हवा में उछलकर नीचे गिर गया गिरने से उसे हाथ पत्नी को पैर मे एवं बच्चे प्रणित को सिर कंधा एवं शरीर में चोटें आयीं है एक्सिडेण्ट करने वाले चार पहिया वाहन कुछ देर के लिये रूका और फिर से उसकी इलेक्ट्रिक ओरेवा और उसके बच्चे के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ाकर निकला और वाहन का चालक अपनी गाड़ी को तेज गति लापरवाही से चलाता हुआ भाग गया उक्त चार पहिया वाहन का नम्बर एमपी 20 सीए 4438 उसने देख लिया था । आसपास के लोग इकट्ठा हो गये थे पास में खड़े बबल ताम्रकार एवं आदशर् ने हम लोगों को केयर अस्पताल में भतीर् कराया जहां इलाज दौरान बच्चे प्रणित की मृत्यु हो गयी। रिपेाटर् पर धारा 106(1), 281, 125(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें