चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगवाने विधायक से मिले कैंट व्यापारी

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। विगत दिनों गंज व्यापारी के घर के नीचे गोदाम में चोरी की वारदात को लेकर शहर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगवाने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बैतूल के पदाधिकारी एवं गंज क्षेत्र के व्यापारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से सोमवार सुबह उनके निवास पर मिले और शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगवाने और विगत 15 दिनों के भीतर घटित चोरी का शीघ्र खुलासा करवाने की मांग करते हुए अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया। कनफेडऱेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बैतूल के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि शहर में विगत दो सप्ताह के भीतर चोरी की कई वारदातें हो चुकी है जिनका अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। शनिवार की ही रात्रि को हथियारबंद 8 नकाबपोश डकैतों द्वारा व्यापारी फारूख मेमन के निवास पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। जिससे व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों द्वारा बैतूल के सक्रिय विधायक हेमंत खंडेलवाल को अवगत करवाया और अपनी मांगे रखी गई। साथ ही विधायक श्री खंडेलवाल के माध्यम से इन घटनाओं को पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के संज्ञान में भी लाया गया जिस पर उन्होंने चोरी की घटनाओं का अतिशीघ्र खुलासा कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। कैट के सचिव दीपक खुराना ने गंज क्षेत्र में पुन: पुलिस चौकी शुरू करने की मांग की और कहा कि पुलिस विभाग के नियंत्रण में जो भारी राशि खर्च कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे उनसे सख्त निगरानी की जाए। वहीं व्यापारी राजेंद्र काबरा ने रात्रि गश्त का दायरा बढ़ाने की मांग की। श्री मदान ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने भी सभी व्यापारियों से अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं निवास पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर जांच में सहयोग का आग्रह किया। जिससे चोरी की घटनाओं की जांच कर शीघ्र खुलासा करने में सहायता मिल सके। इस मौके पर गंज क्षेत्र के कई व्यापारी मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें