जिले की 45 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाये जायेंगे शिविर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्‍यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्‍य से चलाये जा रहे मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सोमवार 6 जनवरी को जिले की 45 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्‍तर पर लगाये जा रहे इन शिविरों के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों की 34 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 11 लक्ष्‍य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा तथा 63 सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

इन पंचायतों में लगेंगे शिविर 

जिला पंचायत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सोमवार 6 जनवरी को जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत बरही, उजरोड़, भिड़की, माला कला, काकर खेड़ा, गाडाघाट एवं झामर में शिविर लगाये जायेंगे। जनपद पंचायत शहपुरा में ग्राम पंचायत बेलखेडा़, कूड़ाकला, बसेड़ी, समदपुरा, सुन्‍द्रादेही, इमलिया एवं मातनपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनपद पंचायत कुंडम में ग्राम पंचायत डबराकला, बघराजी, देवरी, बदुआ, पिपरिया एवं लहसर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत मंझौली में ग्राम पंचायत हरदुआ कला, खितौला, कंजई, कैलवास, नांदघाट, मुदकुरू, महगवा (बम्‍होरी) एवं कापा में शिविर लगाये जायेंगे। जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम पंचायत गिदुरहा, छनगवां, खभरा, अमगवा (नवीन) एवं सरौली में शिव‍िर आयोजित किये जायेंगे। जनपद पंचायत पनागर में ग्राम पंचायत मुडिया, कालाडूमर, सूखा, महगवां एवं तिंदनी में शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत जबलपुर में ग्राम पंचायत कुडा़री, बारहा, धनपुरी, सोहड, मगरधा, तिघरा एवं पिपरिया खुर्द में शिविर आयोजित किये जायेंगे।


इस ख़बर को शेयर करें