मोटरसाइकिल से आये और युवक का मोबाईल छीनकर फरार हो गए
जबलपुर : साइकिल से फोन पर बात करते हुए जा रहे युवक का मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना और फरार हो गए।मामला मदनमहल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 16-5-25 को साहिल चैरसिया उम्र 22 वषर् निवासी जय नगर लेवर चैक लाडर्गंज ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ज्ञानगंगा कालेज से इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है दिनांक 15-5-25 की रात लगभग 9-40 बजे वह अपने फोन से बुआ से बात करते हुये मदनमहल चैक से छोटीलाई फाटक तरफ अपनी साईकिल से जा रहा था जैसे ही साहिल होण्डा के सामने गुलजार होटल के पास महानद्दा पहुॅचा तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल में अज्ञात तीन लड़के आये और गाड़ी में पीछे बैठे लड़के ने उसका रेडमी 9 प्राईम मोबाइल झपट लिया एवं तीनो गोरखपुर तरफ भाग गये। वहीँ तीनो लड़के दुबले पतले जिनकी उम्र लगभग 20-22 वषर् होगी रिपोटर् पर धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।