पनागर में पेट्रोल के बहाने बुलाया,बर्थडे मनाकर मांगे रुपये, न देने पर कमरे में बंद करके पीटा

यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर में दिनंाक 3-6-25 की दोपहर में दिलीप कुमार कुमीर् उम्र 26 वषर् निवासी ग्राम इमलई पनागर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह जयसिंह नगर शहडोल की फायनेंश कम्पनी में प्राईवेट काम करता है दिनंाक 31-5-25 को अपने घर आया है दिनंाक 1-6-25 को उसका बथर्डे था दिनंाक 2-6-25 को उसके दोस्त शनि पटैल ने उसे फोन कर कहा कि बथर्डे की पाटीर् दो तो उसने कहा कि बाद में पाटीर् दूंगा, शनि बोला कि मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है तुम पेट्रोल लेकर कुशनेर आओ तो वह कुशनेर गया, रोड़ किनारे शनि मिला जो उसे हेमन्त के घर लेकर गया, हेमंत घर पर था उसने अपनी गाड़ी से शनि को पेट्रोल दिया, शनि बोला कि तुम्हारे बथर्डे पाटीर् यहीं पर कर लेते हैं सामान बुलवाने के लिये उससे पैसे मांगे तो उसने फोन के माध्यम से शनि के बताये हुये नम्बर पर 1 हजार रूपये ट्रांसफर किये कुछ देर बाद छोटे सरकार और 1-2 लड़के और बथर्डे का सामान और शराब लेकर हेमन्त पटैल के घर आ गये हम सभी लोग ने वहीं पर शराब पी, वह अपने घर जाने के लिये बोला शाम लगभग 7-30 बजे शनि बोला कि खचेर् के लिये 15 हजार रूपये दो तभी जाने दूंगा, उसने रूपये देने से मना किया तो शनि एवं शनि के साथी हेमन्त पटेल, छोटे सरकार सभी घर का दरवाजा बंद करके उसे घर में बंद कर लिये और पैसे न देने पर उसके साथ हाथ मुक्कों तथा बेल्ट से मारपीट कर उसके हाथ पैर कंधे एवं शरीर में चोटें पहुॅचाये तथा बोले कि किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से खत्म कर देगें कहकर उसे वहंा से भगा दिये। रिपोटर् पर धारा 296, 127(2), 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।